कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियों के उड़े परखच्चे, पीछे से मालगाड़ी ने मारी टक्कर

पटना, अजित : पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास बड़ा रेल हादसा हुआ है. इस हादसे में आज सुबह 9 बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से भिड़ंत हो गई. यह हादसा इतना भीषण था कि कंचनंजगा एक्सप्रेस का एक कोच मालगाड़ी पर चढ़ते हुए आसमान की ओर उठ गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई थीं, जिसके चलते यह हादसा हुआ है.

सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के 3 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. अब तक 7 लोगों के शव बरामद हुए हैं, जबकि 25 से 30 लोगों के घायल होने की खबर है. कटिहार मंडल के रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच में स्टेशन पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से मालगाड़ी ने धक्का मार दिया. कंचनजंगा एक्सप्रेस के करीब तीन बोगी पटरी से नीचे उतर गई. धक्का इतना तेज था कि एक बोगी-दूसरी बोगी पर चढ़ गयी. घटना की सूचना पर कटिहार रेल मंडल में हड़कंप मच गया है. कटिहार और एनजेपी से एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन लेकर रेलवे के अधिकारी घटनास्थल की और कूच कर गए हैं.




बताया जाता है कि घटना में करीब 200 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बताया जाता है कि सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी स्टेशन पर खड़ी थी. इसी बीच पीछे से मालगाड़ी जाकर उसे धक्का मार दिया से गार्ड बोगी और एसएलआर के साथ-साथ जनरल बोगी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। कई कोच रेलवे पटरी से उतर गया है. जिसके कारण सैकड़ो लोग जख्मी होने की सूचना प्राप्त हो रही है.

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अभी कितने जख्मी हुए है. इसकी बात सामने नहीं आई है. इस घटना में कितने यात्री की मौत हुई है. यह भी बात पता नहीं चल पाया है. मंडल और एनजेपी के कई वरिष्ठ रेल पदाधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वाहन रवाना हो गए हैं.

By dnv md

Related Post