गंगा दशहरा के दिन बड़ा हादसा, गंगा में डूबी नाव, 17 लोग लापता

By dnv md Jun 16, 2024 #Ganga dashahra #Naav dubi

पटना, अजीत।। पटना के बाढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. गंगा दशहरा के दिन बाढ़ में बड़ा हादसा हुआ है, जहां उमानाथ घाट के पास गंगा में नाव पलट गयी है. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग उस नाव पर सवार थे. जानकारी के मुताबिक नाव पर 25 लोग सवार थे, उनमें से 17 लोग अब भी लापता हैं. बताया जा रहा है कि गंगा दशहरा के दिन श्रद्धालु बड़ी तादाद में गंगा स्नान के लिए जुटे थे. गंगा के दोनों तरफ श्रद्धालुओं का तांता यहां लगा हुआ था. गंगा में कई नावें भी चल रही थीं और लोग इस पार से उसपार आ रहे थे और जा रहे थे. इसी दौरान एक नाव अनियंत्रित हो गयी और बीच गंगा में समा गया.

हालांकि, इस दौरान कई लोग तैरकर अपनी जान बचायी लेकिन कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. गोताखोरों की पूरी टीम जुटी हुई है. खोजबीन जारी है.




फिलहाल खबर मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है.

By dnv md

Related Post