NDA के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पर बुधवार को एनडीए के नेताओं की बैठक हुई. जिसमें पीएम मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए का नेता चुना गया. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू पीएम मोदी के पास बैठे नजर आए. जीतन राम मांझी समेत एनडीए के 15 दलों के नेता भी मौजूद रहे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य बड़े नेता भी बैठक में शामिल हुए. इससे पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर लोकसभा भंग करने की सिफारिश की.

सूत्रों के अनुसार , 7 जून को एनडीए के संसदीय दल की बैठक की होगी, जिसमें मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. उसी दिन पीएम मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. लोकसभा चुनाव में भाजपा को इस बार 240 मिली हैं, जो बहुमत के आंकड़े 272 से कम है. वहीं, एनडीए में शामिल टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, शिवसेना (शिंदे गुट) को 7 और एलजेपी (रामविलास) को पांच सीटें मिली है, इसलिए सरकार गठन में इन दलों की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है.




pncb

By dnv md

Related Post