काराकाट।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक जनसभा के दौरान कहा कि जो लोग हेलीकॉप्टर से घूम रहे हैं उनका हेलीकॉप्टर भ्रमण के बाद जेल जाना तय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को काराकाट लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के लिए वोट मांगने पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री के निशाने पर सीधे लालू परिवार था. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बिहार को लूटा है उन्हें इसकी सजा जरूर मिलेगी. पीएम मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के आरोपी हैं उनका हेलीकॉप्टर दौरा समाप्त होते ही जेल जाना तय है. उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.
काराकाट में एनडीए की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं. उन्हें टक्कर दे रहे हैं सीपीआइ एमएल के राजाराम सिंह. इस मुकाबले को रोचक बना दिया है मैदान में उतरे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. आखिरी चरण में 1 जून को बिहार की जिन 8 सीटों पर चुनाव होगा वे हैं पाटलिपुत्र, पटना साहिब, नालंदा, जहानाबाद, आरा, सासाराम, बक्सर और काराकाट.
pncb