बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविर में मिल रही हरसभंव मदद
बलदेवा राहत शिविर में खुला स्कूल
एक तरफ जहां बाढ़ पीड़ितों को खतरनाक स्थानों से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की कोशिश जारी है. वहीं कई परिवार ऐसे भी हैं जो बाढ़ के बावजूद अपना घर-बार नहीं छोड़ना चाहते. पटना जिले के राहत शिविरों की बात करें तो इनमें बाढ़ पीड़ितों को खाना, पानी, दूध के अलावा कई और मदद भी मुहैया कराई जा रही है. पटना के डीएम संजय अग्रवाल खुद इन राहत शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीएम के आदेश पर इन राहत शिविरों में लोगों को आंगनबाड़ी केन्द्र, मेडिकल हेल्प के अलावा बच्चों को पढ़ाने की सुविधा भी मिल रही है. ऐसा शायद पहली बार हो रहा है जब किसी राहत केन्द्र में स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र की सुविधा पीड़ितों को मुहैया कराई गई हो. डीएम की इस बड़ी पहल से बाढ़ पीड़ित लोगों के साथ उनके बच्चों के चेहरे पर भी खुशी साफ झलक रही है.