सिमेन्ट कारोबारी को दुकान में घुस कर मार दी गोली

गोली मारने वाले को आलोक ने गोली लगने के बावजूद विरोध करते हुए इंट रोड़ा से मारते हुए खदेड़ा

घटनास्थल के पास से गुजर रहे राहगीरों ने नहीं दिखाई हिम्मत




सम्पत चक (पटना), अजित यादव : पटना के गोपालपुर थाना सोना गोपालपुर डीह के पास स्थित एक सिमेन्ट दुकान में घुस कर मोटर साइकिल सवार दो अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दिया और हत्या के बाद पिस्टल को हवा में लहराते हुए भाग निकले .हत्या के बाद आस पास में हड़कंप मच गया और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी मे देखा गया है कि आलोक ने गोली मारने वाले हत्यारे का विरोध करते हुए उसे ईट रोड़ा पत्थर से मार कर खदेड़ा. दो-दो गोली लगने के बावजूद उसे काफी दूर तक पीछा करते हुए खदेड़ा और अंत में तक गिरकर मौत के आगोश में समा गया. वहीं घटनास्थल के पास से गुजर रहे राहगीर तमाश बीन बनकर पूरे नजारे को देखते रहे किसी ने हमलावरों का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटाई.

बहरहाल,वारदात के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायल अवस्था में दुकानदार को उठा कर इलाज के लिए अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों से उससे मृत घोषित कर दिया हालांकि लोगों का कहना है कि दुकानदार की मौत मौके पर ही हो गई थी। पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है. स्थानीय लोगों की मानने तो अपराधियों ने चार चक्र गोली दुकानदार को निशाना बनाते हुए चलाई. घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है. पुलिस ने मोटर साइकिल सवार जिन जिन स्थान पर गये थे. मामले की छानबीन पुलिस कर रही है.

दिनदहाड़े दुकान में घुसकर गोलियों से भूलकर हत्या करने के मामले के बाद भी गोपालपुर थाना अध्यक्ष जावेद खान ने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा. कई बार फोन करने के बावजूद उन्होंने फोन नहीं उठाया. इतना ही नहीं मृतक के परिवार वाले जब प्राथमिकी दर्ज कराने गोपालपुर थाना पहुंचे तो थाना अध्यक्ष ने उन्हें मीडिया कर्मियों से बात करने से रोक दिया.

घटना के बारे में बताया जाता है कि सोना गोपालपुर डीह पर मरांची निवासी निरज कुमार अपने साला आलोक के साथ सिमेन्ट छड़ का कारोबार करते थे. सोमवार की दोपहर आलोक दुकान पर बैठा हुआ था तभी एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक हैलमेट पहने हुए पहुंचे और कमर से पिस्टल निकाल कर दनदन आलोक पर गोलियों की बौछार कर दिया. आलोक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने के साथ गोपालपुर थानाध्यक्ष पहुंचे और आलोक को घायल मान कर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उससे मृत बता दिया. आलोक की हत्या की खबर पा कर परिजन भी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है. डीएसपी सदर 2 सत्यकाम ने बताया कि सिमेंन्ट कारोबारी मूल रूप से मरांची के रहने वाले थे और अब तक के छानबीन में पता लगा है कि इनका गांव में पुराना विवाद चल रहा है.

परिजनों से पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है. हत्या के कारणों का अभी पता पूरी तरह चल नहीं सका है. सीसीटीवी में एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों की फोटो आई है मगर दोनों हैमलेट से मुंह छुपाये हुए जिस कारण इनकी पहचान नहीं हो पा रही है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी हुई है. इस हत्याकांड के बारे में पटना के सदर एएसपी ने वीडियो मैसेज के जरिए मीडिया को बताया है कि एक दुकान में आलोक कुमार बैठे हुए थे जहां एक बाइक सवार दो की संख्या में रहे अपराधियों ने आकर गोली मारकर दी. पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में मृतक के परिवार वालों के आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंघाल कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

By dnv md

Related Post