लोक सभा सीट के लिए नाम निर्देशन वापसी के बाद डीएम ने की घोषणा
बीजेपी, आरजेडी और बीएसपी जैसे राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी मैदान में
संजय मिश्र,दरभंगा
सोमवार 29 अप्रैल 2024 को घड़ी में तीन बजते ही लोगों की निगाहें नाम निर्देशन वापसी की तरफ टिक गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजीव रौशन ने प्रेस मीट कर लोगों की व्यग्रता का शमन किया. उन्होंने पत्रकारों के जरिए घोषणा कर दी है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र के किसी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया. यानि अब 8 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में किस्मत आजमाएंगे.
उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी से गोपालजी ठाकुर (जिनका आवंटित प्रतीक कमल छाप है), बहुजन समाज पार्टी से दुर्गानन्द महावीर नायक (जिनका आवंटित प्रतीक हाथी छाप है), तथा राष्ट्रीय जनता दल से ललित कुमार यादव (जिनका आवंटित प्रतीक लालटेन छाप है) मतदाताओं की शरण में जाएंगे.
इनके अलावा रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों से अलग) अखिल भारतीय परिवार पार्टी से किशोर कुमार दास (जिनका आवंटित प्रतीक केतली छाप है), वाजिब अधिकार पार्टी से रंजीत कुमार राम (जिनका आवंटित प्रतीक चिमनी छाप है), जनतंत्र आवाज पार्टी से रजनीश कुमार (जिनका आवंटित प्रतीक एयरकंडीशनर है), मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा से सरोज चौधरी (जिनका आवंटित प्रतीक गैस सिलेंडर है) एवं निर्दलीय मिथिलेश महतो (जिनका आवंटित प्रतीक लेडी पर्स है) भी हैं जो चुनाव में जोश दिखाने का लौल पाले हैं.
माना जा रहा है कि मुख्य मुकाबला बीजेपी और आरजेडी के अभ्यर्थी में है. ये अभी प्रचंड गर्मी में भी गांव गांव की खाक छान रहे और वोटर्स को रिझाने में लगे हैं.प्रेस मीट में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, दरभंगा प्रमंडल के उप निदेशक, जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद और जिला जनसंपर्क कार्यालय के तमाम स्टाफ दत्तचित रहे.