लोकसभा क्षेत्र से बाहर रहते हुए भी मतदाता कर सकेंगे अपने बूथ के लिए मतदान

दरभंगा एनआइसी का विकसित Darbhanga matdaan Kendra बना बिहार का पहला Facilitation App

संजय मिश्र, दरभंगा।। सोमवार 15 अप्रैल 2024 को
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने संयुक्त प्रेस मीट की. इस दौरान चुनाव आयोग के नए प्रावधानों और दरभंगा लोक सभा सीट के लिए की गई व्यवस्था के संबंध में ब्रीफ किया.
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 14-दरभंगा संसदीय क्षेत्र के लिए चतुर्थ चरण में 13 मई को निर्वाचन होना है जिसके लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी होने की तिथि 18 अप्रैल 2024, नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024, नाम निर्देशन पत्रों के संवीक्षा करने की तिथि 26 अप्रैल 2024, अभ्यर्थता वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2024, मतदान की तिथि 13 मई एवं मतगणना तिथि 04 जून 2024 को निर्धारित किया गया है.




उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा का दायरा बढ़ाते हुए निम्नलिखित व्यक्तियों को प्रदान की गई है. सेवा मतदाता (सुरक्षा बल/अर्द्धसैनिक बल), निर्वाचन कर्तव्य पर प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी/ कर्मी, पुलिस कर्मी, निर्वाचन कार्य पर अधिग्रहित वाहनों के ड्राइवर,क्लीनर एवं अन्य कर्मी, एसेंशियल सर्विस वाले पदाधिकारी, कर्मी, 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता, पी डब्ल्यू डी मतदाता 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग शामिल हैं. सेवा मतदाताओं के लिए ETPBMS के माध्यम से डाक मत पत्रों का ऑनलाइन प्रेषण संबंधित रेकॉर्ड ऑफिस के माध्यम से किया जाता है.
निर्वाचन कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/ कर्मियों, पुलिस कर्मियों, अधिग्रहित वाहनों के ड्राइवर, क्लीनर इत्यादि कर्मियों के लिए पर प्रपत्र-12 के माध्यम से आवेदन किए जाने पर पोस्ट बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराया जाएगा.

उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला में 06 मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का आंशिक भाग, 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का संपूर्ण भाग एवं समस्तीपुर (अ.जा) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का आंशिक भाग पड़ता है.
14-दरभंगा एवं समस्तीपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 13 मई 2024 तथा 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 20 मई 2024 को मतदान होना है. दरभंगा जिले में उक्त दोनों चरणों में निर्वाचन कार्य पर प्रतिनियुक्त व्यक्ति जिनका निवास स्थान क्रमशः चतुर्थ एवं पंचम चरण से संबंधित संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में हो एवं चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त के कारण मतदान केंद्र पर ईवीएम से मतदान के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे, को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पर प्रपत्र-12 में उनका आवेदन प्राप्त किया जाना है.

आयोग द्वारा प्राप्त एसओपी के अनुसार चतुर्थ चरण में संलग्न व्यक्ति का डाक मतपत्र से संबंधित आवेदन हेतु क्लस्टर की बैठक 29 अप्रैल 2024 को एवं पंचम चरण में चुनाव कार्य में संलग्न व्यक्ति का डाक मतपत्र से संबंधित आवेदन हेतु क्लस्टर की बैठक 03 मई को निर्धारित है.

उन्होंने कहा कि बिहार में एसेंशियल सर्विस अंतर्गत आने वाले विभागों में- बिजली विभाग, बीएसएनल, रेलवे, पोस्ट एंड टेलीग्राम, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो,Comfed and related Milk Cooperative and Units, हेल्थ डिपार्मेंट बिहार, फूड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया, स्टेट फूड कॉरपोरेशन, Aviation, लॉन्ग डिस्टेंस गवर्नमेंट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन, फायर सर्विस, ट्रैफिक, एम्बुलेंस सर्विस एवं मीडिया पेर्सन्स ऑथराइज्ड बाय ई सी आई फ़ॉर पोल्ड डे कवरेज शामिल हैं .

उन्होंने कहा कि इन विभागों में कार्यरत कर्मी से पोस्ट वैलेट पेपर के माध्यम से मतदान का विकल्प प्राप्त करने के लिए संबंधित विभागों के जिला स्तरीय कार्यालय प्रधान को पत्र भेजा गया है. ऐसे व्यक्तियों से प्रपत्र-12 घ में आवेदन पत्र अधिसूचना की तिथि 18 मई 2024 से 05 दिनों के भीतर प्राप्त होने पर Fecilitation Center के माध्यम से मतदान कराया जाएगा. 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वाले दिव्यांगजन द्वारा प्रपत्र 12 घ में आवेदन समर्पित किए जाने पर उनके आवासीय पता पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.

जिलाधिकारी द्वारा दरभंगा जिला के आमजन, मतदाताओं, मतदानकर्मियों/पदाधिकारियों तथा पुलिसकर्मी/पदाधिकारी की सुविधा हेतु दरभंगाक मतदान केन्द्र नाम से एक मोबाइल एप्प लॉन्च किया गया है. उन्होंने कहा कि इसे प्लेस्टोर से निःशुल्क डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति सुविधा प्राप्त कर सकता है.
इसे प्लेस्टोर पर darbhanga matdaan Kendra टाइप कर सर्च एवं इंस्टॉल किया जा सकता है.
इस मोबाइल एप्प की मदद से दरभंगा जिलान्तर्गत् सभी 10 विधानसभाओं के 2939 मतदान केन्द्रों से संबंधित विस्तृत जानकारी, संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची एवं वहां तक पहूॅंचने का सरलतम रास्ता गूगल मैप की सहायता से प्राप्त की जा सकती है.

इस तरह का Facilitation App लॉन्च करने वाला दरभंगा, बिहार का पहला जिला है.

इस मोबाइल एप्प को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, दरभंगा के मार्गदर्शन में एन.आई.सी. द्वारा विकसित किया गया है. प्रेस मीट में इस ऐप को फंक्शन कर दिखाया गया.

Related Post