मतदाताओं को जागरूक कर रहे छात्र-छात्राएं और शिक्षक

स्वीप कोषांग के अन्तर्गत चल रही हैं गतिविधियाँ

आरा,5 अप्रैल. जिला स्तरीय स्वीप कोषांग के तहत् जिला स्तर पर मतदाता को मतदान हेतु हस्थान एवं महाविद्यालय में मतदाताओं के बीच विभिन्न तरह के अभियान चलाकर प्रेरित किया जा रहा है. मतदाताओं को मतदान करने को प्रेरित किया जा रहा है ताकि लोकतंत्र के महापर्व में हर व्यक्ति की भागीदारी हो.




इसी के तहत एस. बी. कॉलेज आरा में NSS इकाई 2 द्वारा मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत NSS पदाधिकारी डॉ. अर्चना कुमारी के नेतृत्व मे रंगोली, पेंटिंग और क्वीज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डाक्टर पूनम कुमारी, डॉ श्वेता सिंह , NSS पदाधिकारी डॉ अर्चना कुमारी उपस्थित थी. इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

रंगोली में आदित्य कुमार प्रथम,पेंटिंग में खुशी कुमारी प्रथम, क्वीज में राजवर्धन और सुंदरम की टीम प्रथम स्थान पर रही. प्रधानाचार्या डाक्टर पूनम कुमारी ने चुनाव के महत्व को विद्यार्थियों के समक्ष रखा. इस प्रतियोगिता मे सहजानन्द ब्रह्मर्षि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -2 द्वारा महत्वपूर्ण नारो को रंगोली एवं पेंटिंग में समाहित कर एक वोट का देश, रोजगार एवं विकास मे कितना महत्त्व है उसे दर्शाया गया जो NSS पदाधिकारी डॉ अर्चना कुमारी ने छात्रों को चुनाव के महत्व को बताया. डॉ श्वेता सिंह ने भी बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए उन्हें हर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया.

PNCB

Related Post