काउंसिलिंग के लिए पटना में जुटेंगे सक्षमता पास नियोजित शिक्षक

पटना।। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा का पहला चरण पूरा कर लिया है. पहली सक्षमता परीक्षा में सफल 1,87,618 नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी बनने के लिए अब शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित काउंसलिंग में भाग लेंगे. काउंसलिंग में उनके विभिन्न प्रमाण पत्रों की जांच होगी.

जानकारी के अनुसार काउंसलिंग की यह पूरी प्रक्रिया पटना के कुम्हरार स्थित नवनिर्मित बापू परीक्षा केंद्र में होगी. 15 अप्रैल से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी जो 15 दिन से ज्यादा चलने की संभावना है. चुनाव आचार संहिता की वजह से शिक्षकों का फाइनल स्कूल अलॉटमेंट आचार संहिता खत्म होने के बाद ही होने की संभावना है.




आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी सक्षमता परीक्षा के रिजल्ट में क्लास 1 से 5 में 93.39%, 6-8 में 96.10%, 9 से 10 में 98 % और 11-12 में 97.18% शिक्षक पास हुए हैं. परीक्षा में 1,99,027 शिक्षक शामिल हुए थे जिसमें से 1,87,618 शिक्षक पास हुए हैं जबकि 11409 शिक्षक फेल हो गए.

शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को स्कूल एलॉटमेंट के बाद स्कूल में जॉइनिंग की तिथि से राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा. शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही पूरी गाइडलाइंस जारी होगी. इस बात की भी संभावना बन रही है कि ज्यादा नंबर लाने वाले नियोजित शिक्षकों की शहरी स्कूलों में पोस्टिंग होगी.

pncb

By dnv md

Related Post