भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पांचवी लिस्ट में लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के सभी 17 उम्मीदवारों का नाम जारी कर दिया है. भाजपा ने अपनी सहयोगी जदयू की तरह बड़ा दांव खेलते हुए लगभग पुराने चेहरों को ही रिपीट कर दिया है.
भाजपा ने एक बार फिर पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद और पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है.
लेकिन 17 में से भाजपा ने बक्सर सीट पर बदलाव करते हुए वहां से अश्विनी चौबे की जगह मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा नवादा सीट से बीजेपी ने राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. इनके अलावा सासाराम सीट पर भी बदलाव करते हुए शिवेश राम को उम्मीदवार बनाया गया है. औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह को फिर मौका मिला है जबकि नवादा से राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है.
बिहार एनडीए में भाजपा 40 में से 17 सीटों पर जबकि जदयू 16 और लोजपा रामविलास 5 सीटों पर और हम राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार एनडीए को बिहार में 39 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
राष्ट्रीय स्तर पर भी मथुरा, पीलीभीत, समेत कुछ जगहों पर भाजपा ने बड़ा बदलाव किया है. मथुरा से हेमामालिनी की जगह इस बार रामायण के राम अरुण गोविल पर भाजपा ने भरोसा जताया है. वहीं पीलीभीत में वरुण गांधी को टिकट नहीं मिला है. उनकी जगह केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को पीलीभीत से टिकट दिया गया है. हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. दुमका से सीता सोरेन, संबलपुर से केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, पुरी से संबंधित पात्रा और कुरूक्षेत्र से नवीन जिंदल को कैंडिडेट बनाया गया है.
pncb