पटना।। एनडीए में जहां सीटों का बंटवारा हो चुका है वहीं इंडिया गठबंधन में अब तक राजद, कांग्रेस और वाम दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. सूत्रों के मुताबिक राजद 27 सीटों पर वहीं कांग्रेस आठ और बाकी पांच सीटों पर वाम दलों के प्रत्याशी उतरेंगे.
कांग्रेस के पिछले चुनावों के प्रदर्शन को देखते हुए राजद इस बार कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने के पक्ष में नहीं है. हालांकि कांग्रेस के साथ-साथ वाम दल भी इस फार्मूले से संतुष्ट नहीं हैं. माले अकेले पांच सीटों पर दावेदारी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक आज से कल तक सीट बंटवारे पर मुहर लग सकती है.
‘शून्य पर आउट होगा इंडिया गठबंधन‘
इंडिया गठबंधन में जारी कशमकश पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में NDA का सीट शेयरिंग एक wining combination है ,वहीं इंडी अलायंस में नूराकुश्ती चल रहा है. जनता उनको शून्य पर आउट करने वाली है.
एनडीए का सीट शेयरिंग
बीजेपी की 17 सीटें
पश्चिमी चंपारण ,पूर्वी चंपारण ,औरंगाबाद, मधुबनी ,अररिया ,दरभंगा , मुजफ्फरपुर महाराजगंज ,सारण ,उजियारपुर , बेगूसराय ,नवादा ,पटना साहिब ,पाटलिपुत्र ,आरा ,बक्सर और सासाराम
जेडीयू की 16 सीटें
जेडीयू वाल्मीकि ,नगर सीतामढ़ी ,झंझारपुर ,सुपौल ,किशनगंज ,कटिहार पूर्णिया , मधेपुरा ,गोपालगंज ,सिवान भागलपुर ,बांका ,मुंगेर ,नालंदा ,जहानाबाद और शिवहर लोकजनशक्तिपार्टी वैशाली, हाजीपुर समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई
हम पार्टी गया और राष्ट्रीय लोक मोर्चा काराकाट.
pncb