मौसम की विशेष जानकारी में मदद करेगा रिसोर्ससैट-2A

By pnc Dec 7, 2016

पीएसएलवी से इस छोड़े गये उपग्रहों की संख्या बढ़कर 122

रिसोर्ससैट-2A  उपग्रह से मिलेगी  मौसम की विशेष जानकारी




India Satellite Launch PATNANOW

इसरो ने अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान PSLV-C36 के जरिये दूरसंवेदी उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए का सफल प्रक्षेपण किया जो अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की एक और कामयाबी  है। इस उपग्रह रिसोर्ससैट-2ए  उपग्रह से मौसम की विशेष जानकारी मिल पाएगी.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ध्रुवीय प्रक्षेपण यान पीएसएलवी सी-36 का आज सुबह 10.25 बजे प्रक्षेपण किया जो कि इसरो के रिसोर्ससैट-2ए को 827 किलोमीटर की ऊंचाई वाली सौर स्थैतिक कक्षा में स्थापित होगा. रिसोर्ससैट-2ए रिमोट सोर्सिंग उपग्रह है जिसका उद्देश्य संसाधनों की खोज और निगरानी है. यह इससे पहले वर्ष 2003 में छोड़े गये रिसोर्स सैट-1 तथा वर्ष 2011 में छोड़े गये रिसोर्स सैट-2 के अगले क्रम का उपग्रह है.वहीँ  इसका वजन 1235 किलोग्राम है.

pslv-c36withheatshieldclosed-624x351

यह पूरा मिशन 17 मिनट 55 सेकेंड का रहा . चौथे चरण के ईंजन प्रज्ज्वलन तक आठ मिनट 42 सेंकेंड में प्रक्षेपण यान 630 किलोमीटर की ऊंचाई हासिल कर चुका होगा तथा 17 मिनट 55 सेकेंड में उपग्रह को उसकी कक्षा में स्थापित कर दिया . इनमें दो लीनियर इमेर्जिंनग सेल्फ स्कैनर कैमरा लगा है वहीँ  एक कैमरा उच्च रिजॉलूशन वाला है जो दृश्य तथा निकट अवरक्त क्षेत्र स्पेक्ट्रम में तस्वीरें लेने के काम आयेगा जबकि दूसरा कैमरा मध्यम रिजॉलूशन वाला है और शॉर्ट वेव इंफ्रारेड बैंड में तस्वीरें लेगा.तीसरा पेलोड एडवांस वाइड फिल्ड सेंसर कैमरा है जो दूश्य एवं निकट अवरक्त क्षेत्र में तीर बैंडों में और शॉर्टवेव इंफ्रारेड में एक बैंड में काम करेगा. इसमें दो रिकॉर्डर हैं जिनकी क्षमता दो-दो सौ गीगाबाइट डाटा स्टोर करने की है. इस उपग्रह की पूर्वानुमानित आयु पाँच साल है.

By pnc

Related Post