खून के रिश्ते तोड़ गया तू… आँख में आंसू छोड़ गया तू
अपनी बेहतरीन ग़ज़लों से सबको दीवाना बनाने वाले पंकज उधास नहीं रहे. 72 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उनके परिवार ने इस बात की पुष्टि की है.
मुख्यमंत्री ने मशहूर गजल गायक पंकज उधास के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व पंकज उधास ने एक कुशल गजल गायक के रूप में पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनायी. उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था. स्व पंकज उधास ने कई फिल्मों में भी गायक के रूप में अपनी आवाज दी. उनकी आवाज लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी. स्व पंकज उधास के निधन से भारतीय संगीत एवं फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर-शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
जीतन राम मांझी ने भी जताया शोक