मां ब्लड सेन्टर ने स्थापना दिवस पर रक्तवीरों का किया सम्मान

पटना।। पटना समेत पूरे बिहार में रक्तदान के लिए जागरुकता फैलाने के साथ बेहद आसानी से जरुरतममंदों को रक्त उपलब्ध कराने में अग्रणी मां ब्लड सेन्टर ने अपनी स्थापना के 2 साल पूरे कर लिए हैं. इस अवसर पर विगत दो वर्षों में निरंतर रक्तदान करने वाले रक्तवीरों, रक्त वीरांगनाओं के साथ ब्लड सेंटर के संचालन में अभिन्न योगदान करने वालों को सम्मानित किया गया. माँ वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार ने बताया कि इन दो वर्षों में ब्लड सेंटर द्वारा 7959 रक्तदाताओं के सहयोग से कुल 10,598 यूनिट रक्त प्राप्त किया गया तथा कुल 7,376 लाभार्थियों तक इस रक्त को पहुँचाया गया. मुकेश हिसारिया ने बताया कि मानवता की सेवा के इस मुहीम में राज्य सरकार के सहयोग के बिना ऐसा करना संभव नहीं था.

माँ ब्लड सेंटर के ‌द्वितीय स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन दरियापुर पटना स्थित ब्लड सेंटर परिसर में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि एवं परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर औषधि नियंत्रक उदय शंकर भी उपस्थित थे. कार्यक्रम में निरंतर रक्तदान करने वाले रक्तवीरों, रक्त वीरांगनाओं तथा बड़ी संख्या में समाज सेवियों के साथ साथमाँ वैष्णो देवी सेवा समिति के पदाधिकारियों / कर्मियों तथा मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.




औषधि नियंत्रक उदय शंकर ने कहा कि माँ ब्लड सेंटर की व्यवस्था देखने के बाद मैं अभिभूत हूँ और यह सुनिश्चित करूंगा कि अन्य ब्लड सेंटर भी इसी प्रकार सुव्यवस्थित हो. भवन निर्माण विभाग के सचिव, कुमार रवि ने कहा कि मानवता की सेवा में रक्तदान एक अ‌द्वितीय कदम है और मैं इस कार्य की तहे दिल से सराहना करता हूँ. कृषि एवं परिवहन विभाग, सचिव, संजय कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि बतौर जिला पदाधिकारी पटना मैंने कई अवसरों पर रक्त की कमी एवं इससे होने वाली परेशानियों को करीब से देखा और रक्तदान करने को प्रेरित करने के लिए अथक प्रयास किया. मुझे प्रसन्नता है कि रक्तदान के प्रति लोगों की साँच में सकारात्मक बदलाव आ रहा है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि माँ ब्लड सेंटर के कार्यों के साथ मेरा जुड़ाव इसके स्थापना के पूर्व से रहा है. मैं उनके इस पहल का मार्गदर्शक कम और सहभागी अधिक रहा हूँ. मुझे पूरी उम्मीद है कि मानवता की सेवा का उनका यह सिलसिला निरंतर चलता रहेगा.

स्थापना के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दानापुर में कुष्ठ रोगियों के बीच मौसमी फलों का वितरण भी किया गया. BLOOD कार्यक्रम के दौरान माँ ब्लड बैंक के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्यपाल बिहार विश्वनाथ आर्लेकर तथा राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुभकामना संदेश को पढ़कर सुनाया गया.

pncb

By dnv md

Related Post