पटना और समस्तीपुर समेत कई डीइओ इधर से उधर
पटना।। शिक्षा विभाग में एक तरफ सक्षमता परीक्षा को लेकर नियोजित शिक्षकों में अफरा तफरी मची है. दूसरी तरफ सरकार ने 20 जिलों में नई शिक्षा पदाधिकारी की तैनाती कर दी है. कई शिक्षा पदाधिकारी इधर से उधर किए गए हैं.
पटना, समस्तीपुर, किशनगंज, कटिहार समेत कई जिलों में शिक्षा पदाधिकारी बदल दिए गए हैं. 3 दिन के भीतर शिक्षा पदाधिकारियों को नई जगह ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है. शिक्षा विभाग में फिलहाल सक्षमता परीक्षा और विद्यालय अध्यापक बहाली के तीसरे चरण की प्रक्रिया चल रही है और इन सब के बीच जिस तरह से तबादले किए गए हैं उससे कहीं ना कहीं इस बात को बल मिलता है कि जिला शिक्षा पदाधिकारियों की कार्यशैली से विभाग खुश नहीं था और इसी वजह से उन्हें समय से पहले बदल दिया गया है.
पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार का तबादला कटिहार कर दिया गया है जबकि पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को पटना का नया डीइओ बनाया गया है. बेगूसराय की डीइओ शर्मिला राय को भोजपुर का डीपीओ बनाया गया है जबकि लखीसराय के डीइओ विमलेश कुमार चौधरी को मधुबनी का डीपीओ बनाया गया है. किशनगंज डीइओ सुभाष कुमार गुप्ता को गोपालगंज, अररिया डीइओ राजकुमार को नालन्दा, गया डीइओ राजदेव राम को बेगूसराय, शिवहर डीइओ डॉ ओमप्रकाश को गया का डीइओ बनाया गया है. सुपौल डीइओ सुरेन्द्र कुमार को औरंगाबाद, रोहतास डीइओ संजीव कुमार को पूर्वी चंपारण, गोपालगंज डीइओ राजकुमार शर्मा को भागलपुर, समस्तीपुर डीइओ मदन राय को रोहतास, कटिहार डीइओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता को समस्तीपुर और रश्मि रेखा को जहानाबाद का डीइओ बनाया गया है.
pncb