कंडोम बना राजनीतिक पार्टी का प्रचार टूल

आंध्र प्रदेश,(desk) 22 फरवरी. अबतक AIDS और यौन रोगों को दूर करने के लिए प्रचलन में आया कंडोम अब चुनावी जीत में भी कूद पड़ा है. सुनने में आपको अटपटा सा जरूर लग रहा होगा लेकिन ये कोई मनगढ़ंत या कही सुनाई बात नही बल्कि सत्य है. कंडोम ने दो सियासी पार्टियों के प्रचार को अपने पैकेट पर जगह दे दिया है, जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने समर्थकों के घर-घर तक पहुंचाया गया है. मामला आंध्र प्रदेश का है.




राजनीति में क्या कब हो जाये कुछ कहा नही जा सकता. अबतक आपने एक साथ मिलकर चुनाव में लड़ने से लेकर राजनीति की कुर्सी की बागडोर थामने वालों के लिए आपने जहर उगलने और कई तरह की टिप्पणियों को ही सुना होगा. चुनाव जीतने और चर्चा में रहने के लिए भी राजनीतिक पंडित इसे राजनीति का एक गहना मानते हैं.

यही नही चुनाव में प्रचार के कई रूपों को भी आपने सियासी दलों को पैसे, शराब और साड़ियां बांटते देखा व सुना होगा लेकिन क्या आपने इस लिस्ट में कंडोम बांटते सुना है? ये चौंकाने वाला कारनामा किया है आंध्र प्रदेश की सियासी पार्टियों ने. जहाँ की दो प्रमुख सियासी पार्टियों पर कंडोम के पैकेट के ऊपर अपना चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम छापकर घर-घर बंटवाने के आरोप लगे हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

वायरल वीडियो में कार्यकर्ताओं को सत्ता पर काबिज YSR कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी TDP दोनों के चुनाव चिन्ह वाले कंडोम के पैकेट बांटते हुए दिखाया जा रहा है. ये पैकेट मतदाताओं को घर-घर जाकर दिए जा रहे हैं. अब क्या कहेंगे इसे आप? क्या चुनाव जीतने के लिए किसी हद तक सामाजिक प्रतिष्ठा को ताख पर रखा जा सकता है. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ जोरों पर है.

PNCB

Related Post