अमरेन्द्र चौबे ने मनाया अपने पिताजी की द्वितीय पुण्यतिथि

पिताजी के दिखाए कदमों पर चल रहे चौबे




आरा, 18 फरवरी. पुर्व वार्ड पार्षद व समाजसेवी अमरेन्द्र चौबे अपने निराले अंदाज और नगर निगम से लेकर जिले के कई भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए चर्चित नामों में से एक हैं. अपने इस स्वच्छ छवि के कारण पिछले चुनाव में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा. लेकिन इन सबसे अलग अपने कर्म में निरंतर अग्रसर रहने वाले जुझारू इंसान के रूप में वे अपने माता -पिता के बताए रास्तों पर चल उनका सपना साकार कर रहे हैं. अमरेन्द्र चौबे ने आज गोढना रोड स्थित अपने पैतृक आवास पर अपने पिताजी स्वर्गीय भगवान चौबे (सेवानिवृत S B I) की दूसरी पुण्य तिथि मनाई, जिसमे प्रबुद्धजनों व गणमान लोग भी शामिल हुए. सभी ने स्व. भगवान चौबे के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

श्रद्धाजंलि के इस अवसर पर अवध बिहार चौबे (SBI मैनेजर ) दिनेश तिवारी, विनोद चौरसिया, पिंटू चन्द्रवंशी, अमन गुप्ता, आलोक रंजन दुबे,आशीष तिवारी, सूर्यमणि तिवारी, विशाल कुमार, दामोदर पाण्डेय, गोपाल दुबे, मंटू कुशवाहा, अजित मिश्रा, विकास पांडेय, नन्दनं उपाध्याय, भगवान तिवारी, पप्पू सिंह, पप्पु मिश्र, सरोज ठाकुर, वीर कुमार कुशवाहा, राजेश्वर कुशवाहा, आदि देखे गए.

आगन्तुकों ने स्व.भगवान चौबे का समाज के प्रति जो त्याग था उसे याद किया. स्व भगवान चौबे के दोनों पुत्र एवं दोनों पुत्री ससहित उनकी पत्नी श्यामा देवी भी इस आयोजन में उपस्थित रहे. इस अवसर पर उनके बड़े पुत्र अमरेंदर चौबे जो इन दिनों दैनिक भास्कर बिजनेस पार्टनर के रूप में नई जिम्मेदारी निभा रहे हैं वे काफी भावुक दिखे. इस अवसर पर उनके साथ दैनिक भाष्कर से जुड़े सभी लोगों की उपस्थिति देखी गयी. इस अवसर पर दैनिक भास्कर के प्रभारी राकेश सिंह, दैनिक प्रसार प्रबंधक गोपाल पाठक द्वारा समाज के सबसे अंतिम पावदान पर रहे एक दर्जन से ज्यादा गरीब वंचित सफाई कर्मियों के बीच अंग वस्त्र वित्रित किया गया. 8स अवसर पर अमरेंद्र चौबे की माता जी श्यामा देवी एवं उनकी पत्नी आरती देवी ने भी दो दर्जन गरीबों को अंगवस्त्र देते हुए अपने आवास पर ही भोजन कराया और आर्थिक मदद भी किया.

इस पुण्यतिथि के अवसर पर अमरेन्द्र चौबे ने कहा कि मैंने अपने पिताजी से पूरे जीवन में यही सिखा कि समाज में जो सबसे निचले पायदान पर है उनको सम्मान करना चाहिए और हमारी यही कोशिश होती हैं हमे जब कभी मौका मिलता है तो हम उन सभी सफाई कर्मी को सम्मानित करते है और आगे भी करते रहेंगे. उक्त अवसर पर दैनिक भास्कर के चीफ ब्यूरो आरा के राकेश सिंह पत्रकार शमीर अख्तर और जिला प्रसार प्रबंधक गोपाल पाठक उपस्तिथ थे.

Pncb

Related Post