पटना।। बिहार में मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने हर साल की तरह इस बार भी बेहद पुख्ता इंतजाम किए हैं. परीक्षा से एक दिन पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइंस जारी की है. गाइडलाइंस में एक बात को लेकर स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचना बेहद जरूरी है अगर कोई परीक्षार्थी तय समय के बाद पहुंचता है और बाउंड्री फांदने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उसे 2 साल तक परीक्षा से वंचित भी कर दिया जाएगा. Bseb की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केन्द्र पर यदि निर्धारित प्रवेश के समय के बाद विलंब से आने वाले कोई परीक्षार्थी अवैध रूप से चहारदिवारी (Boundary) से कूदकर अथवा गेट पर जबरदस्ती एवं अवैध रूप से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करता हुआ पाया जाएगा, तो ऐसे मामले को Criminal Trespass मानते हुए परीक्षार्थी को 2 वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित किया जाएगा तथा उसके विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी. साथ ही ऐसे परीक्षार्थी को केन्द्राधीक्षक द्वारा यदि परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है, तो केन्द्राधीक्षक एवं अन्य चिन्हित व्यक्ति के विरूद्ध निलंबन एवं प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का आयोजन राज्य के 1,585 परीक्षा केन्द्रों पर 16,94,781 परीक्षार्थियों (8,22,587 छात्र एवं 8,72,194 छात्राओं) के लिए दिनांक 15.02.2024 से 23.02.2024 तक दो पालियों में किया जाएगा.
परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना अनिवार्य है. इसके बाद आने वाले परीक्षार्थी को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (पूर्वाह्न 09:30 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात् पूर्वाह्न 09:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारम्भ होने के समय (अपराहन 02:00 बजे) से 30 मिनट पूर्व अर्थात् अपराह्न 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम होने / घर पर छूट जाने के संबंध में यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र गुम हो गया हो या भूल से घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैन्ड फोटो से उसे पहचान कर और रौलशीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जायेगी.परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण हेतु आने वाले पदाधिकारियों के लिए एक निरीक्षण पंजी संधारित किया जाएगा. परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी, वीक्षक एवं दण्डाधिकारी मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे, इसका अनुपालन दृढ़ता से सुनिश्चित किया जाएगा.
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में प्रभावी व्यवस्थाएँ –
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 की भाँति ही मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 में शामिल हो रहे प्रत्येक परीक्षार्थी को एक विशेष पहचान देने के लिए समिति द्वारा UNIQUE ID जारी किया गया है, जो उनके एडमिट कार्ड में अंकित है.
परीक्षार्थियों के हित में समिति द्वारा परीक्षा के दौरान सभी विषयों में 100% अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा. अर्थात् Objective तथा Subjective दोनों तरह के प्रश्नों में जितने प्रश्नों का हल विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा, उससे दोगुनी संख्या में प्रश्न प्रश्नपत्र में उपलब्ध रहेंगे. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के सभी विषयों में ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका पर परीक्षार्थी के फोटो सहित नाम, रौल कोड, रौल नंबर, विषय कोड, विषय का नाम, पाली, पंजीयन संख्या एवं परीक्षा की तिथि आदि Pre-Printed रहेगा. इस परीक्षा के सभी विषयों में प्रश्न पत्र 10 सेट कोड यथा-A.B.C.D.E.F.G.H.I तथा J में उपलब्ध रहेंगे.
pncb