जयललिता को पीएम ने दी श्रद्धांजलि,उमड़ा जन सैलाब

By pnc Dec 6, 2016

पीएम नरेन्द्र मोदी  ने  जयललिता को श्रद्धांजलि दी .उन्होंने हाथ जोड़ जयललिता के प्रति अपार स्नेह को वयक्त किया .वे भावुक भी  दिखे. चेन्नई में अंतिम दर्शन के लिए उमड़े  जनसैलाब को रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा है .

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने  जे. जयललिता के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि जयललिता के निधन से काफी दुखी हूं. उनके निधन से भारतीय राजनीति में एक बड़ा खालीपन आ गया है.जयललिता जी का लोगों से लगाव, गरीबों, महिलाओं और हाशिए के लोगों के कल्‍याण के लिए उनकी चिंता हमेशा एक प्रेरणास्रोत बना रहेगा.दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं तमिलनाडु की जनता के साथ है.ईश्‍वर उन्‍हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की हिम्‍मत और शक्ति दे.मैं उन असंख्‍य अवसरों को अपने मन में हमेशा संजोकर रखूंगा, जब मुझे जयललिता जी से बातचीत करने का अवसर मिला था. उनकी आत्‍मा को शांति मिले.




Jayaram Jayalalithaa mma4  rajajihall21

 s2016120694396

The Prime Minister, Shri Narendra Modi pays tributes to the mortal remains of Ms. J. Jayalalithaa, in Chennai on December 06, 2016.
The Prime Minister, Shri Narendra Modi pays tributes to the mortal remains of Ms. J. Jayalalithaa, in Chennai on December 06, 2016.

By pnc

Related Post