9 फ़रवरी को होगी डिब्रूगढ़ में प्रस्तुति

आरा,7 फरवरी(ओ पी पांडेय). राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (National School of Drama) नई दिल्ली द्वारा आयोजित 1 फरवरी से शुरू हुए भारत रंग महोत्सव में भाग लेने प्रभाव क्रिएटिव सोसाइटी,भोजपुर की टीम युवा निर्देशक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को आरा से रवाना हुई.




आरा के ये कलाकार 9 फरवरी को असम के डिब्रुगढ़ में लोक कलाकार भिखारी ठाकुर लिखित “गंगा स्नान” की प्रस्तुति देंगे. नाटक युवा निर्देशक मनोज कुमार सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसकी अबतक दर्जन भर प्रस्तुति बिहार और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हो चुकी है.

इस मौके पर शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी विष्णु सिंह, युवा नेता अभय विश्वास भट्ट, रंगकर्मी अनिल कुमार तिवारी ‘दीपू’ संगीतज्ञ लक्ष्मण दुबे व रंगकर्मी व शिक्षक सुधीर शर्मा ने आरा रेलवे स्टेशन पर कलाकारों को फुल माला पहना व मिठाई खिला कर रवाना किया.

बताते चलें कि भारत रंग महोत्सव इस वर्ष अपना रजत जयंती समारोह मना रहा है. जिसमें अपनी प्रस्तुतियों के लिए देश-विदेश से कुल मिलाकर लगभग 850 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें 62 नाटकों का चयन भारत रंग महोत्सव में प्रदर्शन के लिए किया गया है,जिसमें एक नाटक भोजपुर से भी है जो जिले के लिए सौभाग्य का बात है. इस चयन से न सिर्फ रंगकर्मियों व रंग दर्शकों के बीच एक खुशी की लहर है बल्कि छात्र-छात्राओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों से लेकर हर ओर इसकी चर्चा है और लोग इसके लिए आरा के कलाकारों को साधुवाद देते देखे जा रहे हैं. चाय की दुकानों से लेकर साहित्यिक जगहों और खेल के मैदान तक इसकी चर्चा कुछ दिनों से खास और लोगों को इसकी प्रस्तुति के बाद रंग-महोत्सव के दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है.

पंकज त्रिपाठी हैं ब्रांड अम्बेसडर

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित भारत रंग महोत्सव के इस वर्ष रजत जयंती के ब्रांड अम्बेसडर व रंगदूत एन एस डी के पूर्व छात्र, रंगमंच व हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी बने है. इस वर्ष महोत्सव की थीम ” वसुधैव कुटुंबकम, वन्दे भारंगम है. यह महोत्सव दिल्ली, मुंबई, डिब्रुगढ़, पुणे, पटना, श्रीनगर, भुवनेश्वर, कटक आदि सहित देश के 16 नगरों में आयोजित हो रहा है. जहाँ रूस, इटली, श्रीलंका सहित 8 विदेशी नाटकों के साथ आमंत्रित नाटकों सहित 150 नाटकों का मंचन होगा. महोत्सव का समापन 21 फरवरी को दिल्ली में होगा.

प्रभाव क्रिएटिव सोसाइटी के सचिव कमलेश कुंदन ने बताया कि भोजपुर जिले से यह पहला नाट्य दल है जो भारत रंग महोत्सव में अपने कला का प्रदर्शन करेगा. दल नायक तिरुपति नाथ ने कहा कि पूरी टीम इस महोत्सव में प्रदर्शन के लिए बहुत उत्साहित है. पिछले 25 दिनों से लगातार नाटक का अभ्यास कर रही है. टीम के कलाकारों ने भारंगम के लिए जम कर पसीना बहाया है. इस नाटक का संगीत निर्देशन कर रहें लोक संगीतकार श्याम शमीर्ला ने कहा कि इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के माध्यम से हमारे लोकनाट्य, लोक संस्कृति व लोक संगीत को अंतर्राष्ट्रीय मंच मिलना भोजपुर और भोजपुरी के लिए गौरव की बात है. नाटक में विभिन्न भूमिकाओं में साहेब लाल यादव, जीतेन्द्र प्रसाद, राजा, सुंदरम राज, मुकेश मुस्कान, दीपू पाण्डेय आदि है.

आरा की नाट्य दल की इस सफलता पर नाटक के निर्देशक मनोज कुमार सिंह व पुरे नाट्य दल को वेद (संस्कार भारती बिहार अमित रौशन (बेगूसराय), अभय सिन्हा (पटना), रोहित त्रिपाठी (भिलाई छत्तीसगढ़) अशोक दास (असम्), तनवीर अख्तर (पटना इप्टा), अनिल कुमार तिवारी’ दीपू’ संयोजक आरा रंगमंच, श्रीधर शर्मा (भूमिका), मनोज कुमार सिंह (समाजसेवी), नागेंद्र पाण्डेय (संगीतकार,आरा) राकेश ठाकुर (प्रपौत्र भिखारी ठाकुर, कुतुबपुर), राम दास राही (लेखक), संजय राय (समाजसेवी), लक्ष्मण दुबे (शिक्षक), सुधीर शर्मा (लेखक व रंगकर्मी), चन्द्रभूषण पांडेय(रंग-गुरु/निर्देशक, अभिनव व ACT, आरा), रविंद्र भारती (वरिष्ठ रंगकर्मी व पत्रकार), अम्बुज आकाश (वरिष्ठ रंगकर्मी व लेखक) और ओ पी कश्यप (लेखक, युवा रंगकर्मी व सिने अभिनेता) सहित कई प्रबुद्धजनों ने सफल मंचन की शुभकामनाएँ दी हैं.

Related Post