देशभर से जुटेंगे लगभग 400 कलाकार
पटना, 2 फरवरी. बहुचर्चित सांस्कृतिक संस्था प्रांगण द्वारा पांच दिवसीय 38 वां पाटलिपुत्र नाट्य महोत्सव 2024 का आयोजन आज (2 फरवरी) से प्रारम्भ हो रहा है जो 6 फरवरी 2024 तक स्थानीय कालिदास रंगालय में चलेगा. इस महोत्सव में बिहार के अतिरिक्त 9 राज्यों की से 17 नाट्य दल शामिल होंगे. लगभग देश भर से इस दौरान 300-400 कलाकारों के जुटने की संभावना है जो अपनी कला से बिहार वासियों का दिल जीतेंगे. महोत्सव के दौरान
6 फरवरी तक हर दिन शाम 4 बजे से नुक्कड़ नाटक तथा संध्या 6 बजे से मंचीय नाटकों का प्रदर्शन देशभर से जुटे कलाकार करेंगे.
आज से प्रारंभ हो रहे महोत्सव का उद्घाटन संध्या 6 बजे से होगा जिसमें बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव,हरजोत कौर उद्घाटनकर्त्ता के रूप में और मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में रूबी, निदेशक, सांस्कृतिक कार्य, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता माननीय पूर्व मंत्री बिहार सरकार, सह महोत्सव के अध्यक्ष श्याम रजक करेंगे.
pncb