आपदा से बचाने वाला दुनिया का अनूठा पेंडेंट लांच

Bsdrn app का भी शुभारम्भ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया लांच




पटना।। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सरदार पटेल भवन में आधुनिक सुविधाओं से लैस राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का शिलापट्ट अनावरण कर उ‌द्घाटन किया तथा निर्णय समर्थन प्रणाली का रिमोट के माध्यम से शुभारंभ किया. इस अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस आधुनिकीकृत व्यवस्था से सभी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र से एक साथ त्वरित सूचना का आदान-प्रदान हो सकेगा. निर्णय समर्थन प्रणाली की शुरुआत होने से आपदा की स्थिति में अंतर्विभागीय समन्वय और बेहतर होगा, संसाधनों का पूर्वानुमान लगाकर आपदा कार्यों का बेहतर ढंग से निष्पादन हो सकेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस व्यवस्था की शुरुआत होने से मुझे काफी खुशी हुई है. अब आपदा कार्यों का और बेहतर ढंग से समन्वय के साथ निष्पादन किया जा सकेगा.

आपदा प्रबंधन
प्राधिकरण और आईआईटी पटना के सहयोग से तैयार NITISH (Novel & Intense Technological Intervention for Saving Human lives) रखा गया है. इसका हिन्दी रूपांतरण नीत, तीव्र एवं शक्तिशाली जीवन सुरक्षा कवच (नीतीश) होगा.

मुख्यमंत्री बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यालय गए और वहां की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ उदयकांत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अद्यतन कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आई०आई०टी० पटना के सहयोग से एक अलर्टिंग डिवाइस विकसित किया गया है, जो दुनिया में अनूठा है.

कैसे काम करेगा ये अनोखा डिवाइस

इसके माध्यम से खेत में कार्य करनेवाले मजदूरों एवं बाहर निकलनेवाले व्यक्ति इस डिवाइस को अपने शरीर पर धारण करेंगे तो 30 मिनट पहले ही उन्हें आपदा की सूचना मिलने लगेगी, जिससे वे सतर्क हो जाएंगे. यह डिवाइस शरीर की ऊर्जा से ही चार्ज हो सकेगा.

बिहार मौसम सेवा केन्द्र के सहयोग से सिर्फ वज्रपात ही नहीं अपितु बाढ़, अत्यधिक गर्मी यानी लू और शीतलहर जैसे आपदाओं में भी यह पूर्व चेतावनी देगा. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पेडेंट की शक्ल के इस डिवाइस का नाम NITISH (Novel & Intense Technological Intervention for Saving Human lives) रखा गया है. इसका हिन्दी रूपांतरण नीत, तीव्र एवं शक्तिशाली जीवन सुरक्षा कवच (नीतीश) होगा.

इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ० उदयकांत मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आर०एस० भट्टी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पी०एन० राय, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कौशल किशोर मिश्र, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जे०एस० गंगवार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

pncb

By dnv md

Related Post