दुनिया में सबसे अधिक पलटने वाले नेता हैं नीतीश : कुमार गौरव

By pnc Jan 28, 2024 #Kumar Gaurav #rjd




नीति .. न सिद्धांत .. स्टैंड का अता पता नहीं

विश्वासघात ही नीतीश की पहचान

संजय मिश्र,दरभंगा

पाला बदल कर एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं नीतीश कुमार. अनुमान के अनुरूप शपथ ग्रहण के बाद से आरजेडी नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव ने आक्रामक अंदाज में सीएम को घेरते हुए कहा कि दुनिया में सबसे अधिक पलटने वाले नेता बन गए हैं नीतीश. दरभंगा दौरे पर आए आरजेडी नेता ने मीडिया से बात करते हुए रविवार को कहा कि नीतीश के पास न स्पष्ट नीति है और न ही सिद्धांत. सियासी स्टैंड से प्रतिबद्धता का तो अता पता ही नहीं है.

नीतीश पर निशाना साधते हुए गौरव ने कहा कि छल करना उनकी पहचान बन चुकी है. वे कब क्या बोलते हैं और कब क्या करते हैं इन्हें भी नहीं पता. बिहार में बदले राजनीतिक परिदृश्य पर बोलते हुए कुमार गौरव ने कहा कि गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव एवं राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव के साथ मुख्यमंत्री ने धोखा किया है. देश भर में आई एन डी आई ए गठबंधन का मुख्यमंत्री घूम-घूम कर प्रचार करते रहे और सभी विपक्षी पार्टियों को एक करने का नाटक कर रहे थे. उनका यह नाटक गठबंधन के नेता पहले से ही भांप गए थे इसलिए उन्हें कोई बड़ा पद नहीं दिया जा रहा था. सीएम नीतीश के एनडीए में चले जाने से विपक्षी गठबंधन और आरजेडी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बल्कि उनके विश्वासघात के कारण गरीब अल्पसंख्यक दलित महादलित अगड़ा और पिछड़ा एकजुट होंगे. गौरव ने विश्वास जताया कि साल 2024 के आम चुनाव में बिहार में 40 लोकसभा सीट राजद गठबंधन जीतेगा और 2025 में तेजस्वी प्रसाद के नेतृत्व में बिहार में बहुमत की सरकार राजद बनाएगी.

इस मौके पर उनके साथ राजद नेता हनुमान ठाकुर,महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष यासमीन खातून,गोपाल लाल देव,सुजीत गौरब,हरेराम लाल देव,राम बाबू लाल देव,सत्यनारायण लाल देव,राहुल प्रसाद,देवराज महतो,महेंद्र पासवान,नीरज यादव,कमल यादव,महेश लाल देव,पिंकी देवी,बिनोद लाल देव, अंजार, जफर,राजाराम लाल देव,संजय यादव, हेमंत यादव, नीतीश कुमार समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

By pnc

Related Post