टाइम ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2016’ का ऑनलाइन रीडर्स पोल नरेन्द्र मोदी के नाम

By pnc Dec 6, 2016

पुरस्कार का ऐलान 7 दिसंबर को होगा

अब तक हुई ऑनलाइन वोटिंग में मोदी सबसे आगे 




modi patnanow

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन द्वारा कराए गए ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2016’ का ऑनलाइन रीडर्स पोल जीत लिया है. मोदी ने दुनियाभर के नामी नेताओं, कलाकारों व प्रमुख हस्तियों को पछाड़कर यह खिताब जीता है. हालांकि पर्सन ऑफ द ईयर के संबंध में अंतिम फैसला मैगजीन का संपादक पैनल करेगा, जिसका ऐलान 7 दिसंबर को होगा । 2016 के पर्सन ऑफ द ईयर के लिए चल रही वोटिंग रविवार (4 दिसंबर) को खत्‍म हुई थी। नरेंद्र मोदी को सर्वाधिक 18 प्रतिशत लोगों ने पर्सन ऑफ इ ईयर चुना, जबकि बराक ओबामा, डोनाल्‍ड ट्रंप और विकीलीक्‍स के संस्‍थापक जूलियन असांज को 7-7 फीसदी वोट मिले। रेस में शामिल हिलेरी क्लिंटन को 4 फीसदी तथा दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को 2 प्रतिशत वोट हासिल हुए। सोशल मीडिया पर मोदी के ऑनलाइन पोल में ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुने जाने पर हलचल है। सत्‍ताधारी भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने इसपर पीएम को बधाई दी है

By pnc

Related Post