सुझाव पर 50 लोगों के साथ संवाद करेंगे
आज सड़क, बिजली, पानी सिंचाई उद्योग से संबंधित सुझाव
पांच दिसंबर यानि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोक संवाद कार्यक्रम शुरु कर रहे हैं. इससे पहले वो शराबबंदी पर पहली बार चुनिंदा लोगों से संवाद कर सुझाव ले चुके हैं. इस कार्यक्रम की विधिवत ढंग से शुरुआत करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री हर महीने के तीन सोमवार को अलग-अलग विभागों से संबंधित सुझाव पर 50 लोगों के साथ संवाद करेंगे.पहले सोमवार यानि पांच दिसंबर को सड़क, बिजली, पानी सिंचाई उद्योग से संबंधित सुझाव लेंगे. दूसरे सोमवार को सीएम पुलिस, सामान्य प्रशासन, पंचायती राज नगर विकास, मानवाधिकार और सहकारी संस्थानों से संबंधित सुझाव सुनेंगे.तीसरे सोमवार को सीएम शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, एससीएसटी अल्पसंख्यक कल्याण से संबंधित सुझाव सुनेंगे. लोक संवाद में सभी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम संवाद में होगा.