जयललिता को रविवार की शाम को ही कार्डियक अटैक हुआ था
निधन से समर्थकों में मायूसी
अस्पताल को चारों ओर से बेरीकेडिंग करके घेराबंदी की गई है
ऐहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेज बंद
लम्बे समय से बीमार चल रही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को दिल का दौरा पडने के बाद देर रात निधन होगया। उनकी हालत बेहद नाजुकबताई जा रही थी जब वे अस्पताल में लाई गई।है. चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने बताया कि वह हृदय विशेषज्ञ समेत कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में थी ।जयललिता को रविवार की शाम को ही कार्डियक स्ट्रोक हुआ.
68 वर्षीय जयललिता को हार्ट अटैक होने की खबर लगते ही चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल के बाहर उनका हाल चाल जानने के लिए अन्नाद्रमुक के रोते-बिलखते कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. अम्मा के लाखों समर्थकों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना शुरू कर दी. अस्पताल को चारों ओर से बेरीकेडिंग करके घेराबंदी कर दे गई है .ऐहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है.पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए हैं.अस्पताल के बाहर भारी संख्या में समर्थकों का जमावड़ा है.जयललिता के स्वास्थ्य के लिए उनके समर्थक राज्य के अलग-अलग जगहों पर पूजा अर्चना कर रहे हैं.अर्धसैनिक बलों को भी सचेत रहने के निर्देशदे दिया गया है.राष्ट्रपति, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, डीएमके प्रमुख करुणानिधि, विधानसभा में विपक्ष के नेता स्टालिन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनके निधन पर अपनी श्रधांजलि दी है ।