पटना।। बिहार लोकसेवा आयोग ने विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा वन और विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा दो के सफल आयोजन के बाद टीआरई 2 के तहत विद्यालय अध्यापकों की पोस्टिंग भी शुरू कर दी है. बीपीएससी की कवायद पूरी होने के बाद नियोजित शिक्षक पिछले कुछ समय से सक्षमता परीक्षा के बारे में जानने को बेचैन थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हाल में दोहरा चुके हैं कि जल्द ही साक्षमता परीक्षा आयोजित कर लगभग 3.60 लाख नियोजित शिक्षकों को भी राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाएगा.
इन सबके बीच 15 जनवरी को आखिरकार शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है जिसके अनुसार सक्षमता परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दी गई है. शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार के हस्ताक्षर से यह अधिसूचना संख्या 135 जारी हुई है. इस बात की चर्चा पहले से ही थी की फटाफट परीक्षा लेने और रिजल्ट देने में माहिर बिहार बोर्ड को यह जिम्मेदारी मिल सकती है.
अब जानिए कब हो सकती है सक्षमता परीक्षा
चुनावी वर्ष है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी बार-बार यह दोहरा रहे हैं कि बहुत जल्द नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाएगा. इसके लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन की बात भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के अलावा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पाठक भी कह चुके हैं. अब जबकि बिहार बोर्ड को यह जिम्मेदारी दी गई है तो परीक्षा कब होगी इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं . तो आपको बता दें कि पटना नाउ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष फरवरी महीने में ही बिहार बोर्ड पहली सक्षमता परीक्षा का आयोजन कर सकता है. इसके अलावा एक बड़ी जानकारी यह भी है कि यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. परीक्षा के सिलेबस को लेकर बहुत जल्द बिहार बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. यही नहीं, बीपीएससी परीक्षा क्वालीफाई करने वाले नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा देने से छूट मिल सकती है. इस बात को लेकर भी नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है.
pncb