पटना।। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ 20 जनवरी को पटना में भूख हड़ताल करेगा. शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है कि वह लंबे समय से अपनी मांगों के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई हैं. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि बार-बार अनुरोध के बावजूद शिक्षा हित में शिक्षकों की समस्याओं का अभी तक निदान नहीं किया जा सका है.
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने पहले ही चेतावनी दी थी कि शिक्षकों की माँगों को यदि दिनांक 31.12.2023 तक पूर्ण नहीं किया गया तो शिक्षक संगठन आन्दोलन करने को विवश होगा. अब राज्य के सभी कोटि के शिक्षक दिनांक 20.01.2024 को बिहार विधान मंडल के सामने, गर्दनीबाग, पटना में मुँह पर काली पट्टी बांध कर एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहेंगे.
शिक्षकों की माँगे :-
- बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन करते हुए सभी शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देकर उसी स्थान पर पदस्थापन किया जाय एवं ऐच्छिक स्थानान्तरण की सुविधा दी जाय.
- सभी कोटि के शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित किया जाय.
- राज्य के सभी शिक्षकों को संगठन से हुए पूर्व के समझौता के अनुरूप केन्द्रीय वेतनमान दिया जाय.
- शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा जारी नियम/अधिनियम के विरूद्ध मनमानी आदेश को रद्द किया जाय.
- विद्यालय की समय सारणी में संशोधन किया जाय। विद्यालय संचालन की अवधि पूर्व की भाँति रखा जाय.
- विद्यालयों के अवकाश तालिका में संशोधन किया जाय.
- शिक्षकों के सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष किया जाय.
- स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों को पूर्व की सेवा की वरीयता का लाभ दिया जाय.
pncb