पटना में निर्माणाधीन राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र
पटना में बन रहे बहुचर्चित राष्ट्रीय डॉल्फिन शोध केन्द्र (एनडीआरसी) भवन का मंगलवार को मुख्यमंत्री ने व्यापक निरीक्षण किया. भवन निर्माण विभाग द्वारा प्रबंधित और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वित्त पोषित अत्याधुनिक सुविधा, भारत के राष्ट्रीय जलीय जीव गंगा डॉल्फिन के लिए एक प्रमुख शोध केन्द्र एवं उत्कृष्टता का केन्द्र बनने के लिए तैयार है.
सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत एनडीआरसी पर्यावरण संरक्षण और गंगा डॉल्फिन के संरक्षण के लिए बिहार सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्र के निर्माण में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और परियोजना के अन्तिम चरण में तेजी लाने का निर्देश दिया.
बता दें कि राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है. एनडीआरसी के निर्माण के लिए वित्तीय प्रावधान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आवंटित किया जा रहा है.
राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत एक सोसायटी के रूप में पंजीकृत है. यह कानूनी ढांचा यह सुनिश्चित करता है कि केंद्र सभी नियामक आवश्यकताओं का पालन करते हुए पारदर्शी और कुशलता से संचालित हो.
एनडीआरसी को गंगा डॉल्फिन को समर्पित एक अनुसंधान केन्द्र और उत्कृष्टता केंद्र दोनों के रूप में कार्य करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो भारत के राष्ट्रीय जलीय पशु होने का गौरव रखता है. इस केन्द्र की स्थापना राज्य की समृद्ध जैव विविधता की सुरक्षा में बिहार सरकार के सक्रिय रुख को दर्शाती है.
राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केन्द्र का निर्माण पूरा होने के करीब है. ये गंगा डॉल्फिन के संरक्षण और अध्ययन में महत्वपूर्ण योगदान देगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया.उन्होने योजना के क्रियान्वयन में शामिल अधिकारियों के समर्पण की सराहना की और परियोजना को तुरंत पूरा करने के महत्व पर जोर देते हुए शेष कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. पटना, बिहार में स्थित राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र का उद्देश्य वैज्ञानिक जांच, संरक्षण प्रयासों और गंगा डॉल्फिन और जलीय पर्यावरण से संबंधित सार्वजनिक जागरूकता कार्यक्रमों के लिए एक केंद्र बिंदु के रूप में काम करना है.
pncb