उत्तर की ओर की 1 लेन पर पूरी सख्ती के साथ 12:00 रात्रि से 04:00 रात्रि तक ट्रैफिक रहेगा ब्लॉक
पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के परियोजना निदेशक-2 अजय कुमार, ट्रैफिक एसपी पी के झा, पटना ने किया निरीक्षण
पुलिस अवैध पार्किंग के मुद्दे का निकलेगी हल
पटना: एनएच/बाईपास सड़क पर सुरक्षित एवं सुचारू यातायात संचालन के लिए रविवार को पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के परियोजना निदेशक-2 अजय कुमार, ट्रैफिक एसपी पी के झा, पटना, ट्रैफिक डीएसपी और डीएमआरसी के अधिकारियों और एनसीसीएल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से साईट निरीक्षण किया गया.भूतनाथ के पास एनएच पर पटना मेट्रो के साईट पर निर्माण गतिविधियों की वजह से यातायात बाधित न हो और निर्माण कार्य सुरक्षित एवं सुचारू रूप से हो सके के लिए संयुक्त निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के पश्चात निम्न बिन्दुओं पर निर्णय लिया गया.
अभी एनएच की एक लेन (उत्तर की ओर) को मेट्रो की टीम द्वारा 1.2 किमी तक ब्लॉक कर दिया गया है और ट्रैफिक केवल एक साइड (दक्षिण की ओर) ही चल रहा है. इस सम्बन्ध में ट्रैफिक एस पी ने निर्देश दिया है कि इसे केवल 300-400 मी तक ही रखा जाये. इसे लागू करने के लिए हाईवे पर बीच में रास्ता खोला जा सकता जिसे काम पूरा होने के बाद बंद किया जा सकता है. सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा का हमेशा ध्यान रखना होगा. हाईवे पर बीच में रास्ता खोलने का परिवर्तित होते रहना चाहिए जिसमें पिछले जगह जहाँ रास्ता खोला गया था उसे बंद कर के नई जगह रास्ता खोलना चाहिए.
दक्षिण की ओर शुरू लेन के किनारे को समतल किया जायेगा और उसका विकास किया जायेगा जिससे उस पर भी यातायात चल सके. ट्रैफिक एस पी ने सड़क कर चलने वालों की सुरक्षा के मद्देनज़र निर्देश दिया है कि पूरे परिवर्तित मार्ग के किनारों पर रिफ्लेक्टिव टेप और प्रकाश की समुचित प्रकाश की व्यवस्था की जाये. डीएमआरसी ने विकसित किये जा रहे क्षेत्रों में अवैध पार्किंग का मुद्दा उठाया जिसके कारण रात के समय यातायात बाधित होता है. ट्रैफिक एसपी ने इस सम्बन्ध में आश्वासन दिया है कि पुलिस अवैध पार्किंग के मुद्दे को पहले ही हल कर लेगी.
ट्रैफिक एस पी ने निर्देश दिया कि रात्रि में होने वाले मार्ग परिवर्तन की जानकारी उन्हें और ट्रैफिक डी एस पी को सुबह 9 बजे तक प्राप्त हो जानी चाहिए. इसके अतिरिक्त स्थानीय पुलिस थाना को भी मार्ग परिवर्तन विषय में उस सुबह एवं रात्रि में मार्ग परिवर्तित करने के पहले सूचित करना होगा. ट्रैफिक एस पी ने इस बात का भी आश्वासन दिया कि परिवर्तित मार्ग के दोनों सिरों पर स्थानीय पुलिस की व्यवस्था की जाएगी जो सुगम यातायात को सुनिश्चित करेंगे.
PNCDESK