कहीं आपका भी जीमेल अकाउंट हैक तो नहीं ,यहाँ करिए चेक

By pnc Dec 2, 2016

हैकर्स ने डिजिटल टोकेन्स चुरा लिए

हमला प्ले स्टोर पर 




download-3

अगर आप गूगल अकाउंट्स का प्रयोग करते है तो तुरंत अपने अकाउंट को चेक करें क्योंकि गूगल के 13 लाख अकाउंट्स को हैक कर लिया गया हैं. हैकर्स ने गूगल प्ले स्टोर के द्वारा अकाउंट्स हैक किए हैं. साइबर सिक्योरिटी फर्म चेक प्वाइंट के मुताबिक हैकर्स ने प्ले स्टोर के जरिए यूजर्स के फोन में कुछ ऐसे एप इंस्टॉल करवाए, जिसके बारे में फोन के यूजर को पता नहीं चला। हैकर्स ने इन्हीं एप के जरिए फोन यूजर की जानकारियां चुराई.

हालांकि गूगल ने कहा कि हैकर्स जानकारियां चुराते उससे पहले ही हम अलर्ट हो गए थे. गूगल के अनुसार मैलवेयर के जरिए हैकर्स ने डिजिटल टोकेन्स चुरा लिए हैं जिसके जरिए वो किसी भी ईमेल में घुस सकते हैं. गूगल ने साफ कर दिया है कि गूगल प्ले स्टोर से सारे एप हटा लिए हैं जिन पर उन्हें शक था.अगर  आपको पता करना हो कि आपका अकाउंट सेफ है कि नहीं तो यहाँ चेक करिए अपना अकाउंट .
https://gooligan.checkpoint.com/  आपका जीमेल अकाउंट आईडी मांगी जाएगी इसे देने के बाद ये वेबसाइट आपको बता देंगी कि आपका अकाउंट हैक है या सेफ।

By pnc

Related Post