लटकी अविश्वास की तलवार
11 जनवरी को होगी अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक
पंचायत समिति सदस्यों को रिझाने की कवायद शुरू
संजय मिश्र,दरभंगा
सियासी गतिविधियों की बदलती करवट मौसम की अनिश्चितता को पीछे छोड़ने को व्यग्र है. दरभंगा जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास के प्रस्ताव से जो सिलसिला शुरू हुआ वो प्रखण्ड प्रमुखों को बेचैन करने लगा है. बहादुरपुर प्रखण्ड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास की गरमी थमी नहीं कि अब हायाघाट प्रखण्ड प्रमुख इसके लपेटे में हैं.मंगलवार को हायाघाट प्रखंड प्रमुख सीता देवी के खिलाफ 7 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास का प्रस्ताव पेश कर दिया है. प्रखंड क्षेत्र के श्रीरामपुर से पंचायत समिति सदस्य लीला देवी एवं सिधौली की पंचायत समिति सदस्य अशरफुन निशा के के नेतृत्व में प्रस्ताव दिया गया. प्रस्ताव को 7 पंचायत समिति सदस्यों का समर्थन हासिल हुआ है.
प्रस्ताव में प्रखंड प्रमुख सीता देवी पर कई आरोप लगाए गए हैं. पत्र में खुल कर कहा गया है कि सीता देवी पंचायत समिति सदस्यों का विश्वास खो चुकी हैं. कहा गया है कि पंचायत राज अधिनियम से प्रदत्त शक्तियों का सही इस्तेमाल नहीं होने के कारण अधिकारी और उनके कर्मी बेलगाम हो गए हैं. प्रखंड में जनसुलभ माहौल नहीं है. इतना तक कि पंचायत समिति सदस्यों का कद्र नहीं किया जाता है. प्रखण्ड में बिचौलियों की चलती है. सीता देवी के अभी तक के कार्यकाल में राशन कार्ड बनबाने, स्वास्थ्य सेवा मिलने और एकीकृत बाल विकास योजना का लाभ पाने में भी लोग परेशान हो गए हैं.
पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव के आलोक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति हायाघाट अमित कुमार ने अपने पत्रांक 3 दिनांक 2 जनवरी 2024 के मार्फत प्रखंड प्रमुख सीता देवी एवं सभी पंचायत समिति सदस्य को अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी दे दी है. बीपीआरओ ने अपने पत्र के द्वारा सभी आरोपों का उल्लेख करते हुए कहा है कि प्रखंड प्रमुख पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 11 जनवरी 2024 को 11 बजकर 30 मिनट पर विशेष बैठक आयोजित की जाएगी. अमित कुमार ने बताया कि लीला देवी के नेतृत्व में 7 समिति सदस्य के हस्ताक्षर से प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है. तिथि निर्धारण प्रखंड प्रमुख के अधिकार में आता है. इसलिए उनके निर्देश पर 11 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक बुलाई गई है.
हायाघाट प्रखंड में 17 पंचायत समिति सदस्य हैं. अपने ऊपर व्यक्त अविश्वास के संबंध में पूछे जाने पर प्रमुख सीता देवी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी उन्हें मिली है. वे हर चुनौती के लिए तैयार हैं. विपक्षियों की उम्मीद धरी की धरी रह जाएगी. जानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष की तरफ से पंचायत समिति सदस्यों को रिझाने की कवायद शुरू हो चुकी है.