पटना/दिल्ली।। उत्तर भारत में भले ही कड़ाके की सर्दी पड़ रही है लेकिन बिहार में सियासी पारा चरम पर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. दिल्ली में 28 और 29 दिसंबर को होने वाली इस बैठक पर सबकी नज़रें टिकी है इस बात की चर्चा जोरों पर है कि नीतीश कुमार महागठबंधन से नाता तोड़ सकते हैं.
File pic
इधर जदयू में अंदरूनी तनाव भी बढ़ने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ललन सिंह से इस्तीफा लेकर खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालने की तैयारी कर चुके हैं. दिल्ली में ललन सिंह से जब मीडिया ने उनके स्थिति को लेकर सवाल किया तो वह भड़क गए और कहा कि की क्या मीडिया यह निर्णय करेगा कि इस्तीफा देना चाहिए या नहीं.
पार्टी के अगले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में चर्चा होने की संभावना है. सब की नजर इस बात पर है कि आगामी दो दिनों में दिल्ली में क्या कुछ होगा और बिहार की सियासत पर इसका कितना प्रभाव पड़ेगा. सिर्फ यही नहीं, जदयू में टूट की खबर को लेकर भी नीतीश कुमार दबाव में हैं. ऐसे में पार्टी को एकजुट रखना उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाला है.
pncb