फाइनल मैच : प्रातः -10:00 बजे बिहार ग्रीन बनाम बिहार येलो
अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप
पटना, 24 दिसंबर। पटना सिटी के मनोज कमालिया स्टेडियम में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित चतुर्थ राज्यस्तरीय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप के फाइनल में बिहार येलो की भिड़ंत बिहार ग्रीन से होगी.
सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार येलो ने बिहार नार्थ 4 विकेट से एवं दूसरे सेमीफाइनल मैच में बिहार ग्रीन की टीम ने बिहार ईस्ट को 9 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.
विजेता टीम बिहार येलो टीम के खुशबू कुमारी को एवं बिहार ग्रीन की टीम के प्राची कुमारी को “वुमैन्स ऑफ द मैच” का पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच कल सुबह 10 बजे से खेला जायेगा. पुरस्कार वितरण समारोह अपराहन 02:00 से किया जायेगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री श्री ऋतुराज सिन्हा, महापौर श्रीमती सीता साहू जी एवं उप-महापौर रेशमी चंद्रवंशी जी सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.
पहला मैच – बिहार नॉर्थ बनाम बिहार येलो
संक्षिप्त स्कोर – बिहार येलो टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय
बिहार नार्थ – 20 ओवर में 04 विकेट खोकर 127 रन
प्रीति प्रिया- 70 (4×10, 6×1), निशा भारती-23 (4×3), अतिरिक्त-17 रन, काजल कुमारी -14/2 एवं नैंसी कुमारी-37/1 विकेट
बिहार येलो – 18.1 ओवर में 06 विकेट खोकर 128 रन
खुशबु -64 (10×4), आर्या सेठ-20(4×1), प्रीति प्रिया-21/2, प्रियंका-14/1, अंकिता-32/1 एवं निशा भारती-32/1 विकेट
दूसरा मैच – बिहार ग्रीन बनाम बिहार ईस्ट
संक्षिप्त स्कोर – बिहार ग्रीन टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय
बिहार ग्रीन – 20 ओवर 91/10 विकेट
तान्या रैना – 29 (4×5), ममता कुमारी-25 (4×2), सिमरन-8/1, हर्षिता-9/1 एवं सागरिका-15/1 विकेट
बिहार ईस्ट – 18.2 ओवर में 82/10 विकेट
हर्षिता भरद्वाज -31 (4×5), नंदनी पंडित 21 (4×4) प्राची कुमारी-12/4, जुली कुमारी-14/2, अनन्या तिवारी-10/2 एवं प्राची रंजन-14/1 विकेट
उक्त अवसर पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह-संयोजक धीरेन्द्र सिन्हा, राज शेखर, राजीव रंजन यादव, विकास गोल्डी, जेपी मेहता, आनंद सिन्हा, विकाश कुमार, कुंदन कुमार, सुमित शर्मा, मोहित, अजय मुन्ना, कुमार कर्मवीर, कंचन, रिमझिम, डॉ श्वेता, रेणु, समीक्षा कौशिक, मीनू प्रसाद, डॉ रवि, रणधीर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
रवीन्द्र भारती