महिला क्रिकेट चैंपियनशिप से क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने दी अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि: सम्राट चौधरी

By pnc Dec 23, 2023




                                                                                                                                                                         

बिहार इस्ट की नंदिनी पंडित एवं बिहार ग्रीन के जुली को मिला प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरस्कार 

पहले दिन बिहार ईस्ट एवं बिहार ग्रीन विजयी

पटना सिटी स्थित मनोज कमलिया स्टेडियम में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती के अवसर पर आयोजित 05 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं पटना साहिब के विधायक नन्द किशोर यादव, प्रदेश मंत्री रत्नेश कुशवाहा एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं गुब्बारा उड़ाकर किया.

उक्त अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा की विगत 04 वर्षो से श्रद्धेय अटल जी के जयंती पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है. श्रद्धेय अटल जी सदैव समाज के सभी वर्ग के उत्थान के लिए प्रयासरत रहते थे और अटल जी के जयंती पर इस प्रकार के आयोजन से बिहार के महिला खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वो बिहार का नाम रौशन करेंगी.

इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नन्द किशोर यादव जी ने कहा की श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी महिलाओं को समाज के मुख्य धारा में लाने एवं उन्हें उनका अधिकार दिलाने हेतु सदैव कार्यरत थे और उनके जयंती पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के आयोजन से बिहार की महिला खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म प्राप्त होगा जिससे वो अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाएंगी.

                                                                                                                                                                            उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सदैव बिहार के खिलाड़ियों के हित में कार्य करती है एवं बिहार के खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु महापुरुषों के जयंती एवं पुण्य तिथि पर विभिन्न खेलों का आयोजन करते रहती है उसी कड़ी में विगत 4 वर्षो से भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ श्रद्धेय अटल जी के जयंती पर महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन करते आ रही है.

 खेले गये उद्घाटन मैच में बिहार ईस्ट की टीम ने बिहार रेड को 5 विकेट से पराजित किया वही अपराहन खेले गये मैच में बिहार ग्रीन ने बिहार येलो को 23 रनों से पराजित किया,विजेता टीम बिहार ईस्ट के नंदिनी पंडित एवं बिहार ग्रीन के जुली को प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया.

संक्षिप्त स्कोर उद्घाटन मैच – बिहार रेड (टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय) 20 ओवर में 123/8 सना अली -59 (4 x 8, 6×1), साना यादव 13 (4×2), अतिरिक्त -38 रन, हर्षिता भारद्वाज 16/2, हर्षिता मिश्रा-27/2, सिमरन 20/1 एवं अंचल 20/1 विकेट

बिहार ईस्ट – 17.2 ओवर 126/5, नंदिनी पंडित-45 (4×7) सिमरन-20 (4×3), अंचल 17 (4×3) एवं सागरिका 10, काजल 16/3 एवं अंचल 20/2 विकेट अतिरिक्त |

दूसरा मैच : बिहार ग्रीन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय बिहार ग्रीन -18 ओवर में 112/6 विकेट ममता कुमारी-25 (4×3), अनन्या 16 (4X3), साक्षी -10 (4×2), अतिरिक्त-33 रनों का योगदान, नैंसी राय-14/2, काजल-18/1, नूतन-24/1, मिताली राज-14/1 एवं आर्या सेठ-23/1 विकेट |

बिहार येलो : 18 ओवर में 89/10 विकेट

खुसबू कुमारी – 27 (4×3), अनन्या रानी-16 (4×3), काजल कुमारी – 13 (4×2) एवं अंदरी रानी-12 (4×2), पूजा कुमारी – 06/3, पूजा कुमारी – 25/2 एवं प्राची कुमारी – 15/2 विकेट

अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट दूसरा दिन

बिहार नार्थ एवं बिहार ग्रीन की टीम विजयी

                                                                                                                                                                       स्थानीय मनोज कमालिया स्टेडियम में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित चतुर्थ राज्यस्तरीय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप के तहत आज खेले गये लीग मैच में बिहार नार्थ की टीम ने बिहार रेड को 06 विकेट में पराजित किया, वही आज के दुसरे खेले गये मैच में बिहार ग्रीन ने बिहार वेस्ट को 104 रनों से पराजित किया.विजेता टीम बिहार नार्थ के प्रियंका कुमारी एवं बिहार ग्रीन के जुली को “प्लेयर ऑफ दी मैच” का पुरस्कार दिया गया.

पहला मैच – संक्षिप्त स्कोर – बिहार रेड टॉस जीतकर बल्लेवाजी का निर्णय) – 20 ओवर में 119/4 साना अली -57 (4×9) एवं साना यादव-20 (4×3), अतिरिक्त – 22 रन, प्रियंका कुमारी 18/2, प्रीति प्रिया-08/1 एवं अंशु कुमारी – 18/1 विकेट

बिहार नार्थ – 17 ओवर में 04 विकेट खोकर 120 रन

ख़ुशी कुमारी – 23 (4×3), प्रीति प्रिया- 21 (4×3), प्रियंका कुमारी नाबाद-20 (4×2), अतिरिक्त-34 रन

दूसरा मैच – संक्षिप्त स्कोर – बिहार वेस्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय

बिहार ग्रीन – 17.5 ओवर 131/10 विकेट

ममता कुमारी-32 (4×5), प्राची रंजन-19 (4×1, 6×1), अक्षरा-20 (4×4), अतिरिक्त-32, दिव्या भारती-19/3, महिमा-32/2, अर्चना सहनी-17/2 एवं गीतांजली-27/1 विकेट.

बिहार वेस्ट – 12.2 ओवर में 27/10 विकेट

गीतांजली रानी-7 (4×1), चैताली चैतन्य-5, अतिरिक्त-11 रन, जुली-0/3, पूजा-2/2, श्वेता-1/2, प्राची कुमारी-2/15 एवं प्राची रंजन-05/1 विकेट.

  उक्त अवसर पर भाजपा नेता संजीव यादव भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रभारी अभय सिंह, सह संयोजक राज शेखर, मुकेश पासवान, राजीव रंजन यादव, विकास गोल्डी, जेपी मेहता, आनंद मिश्रा, विकास सिंह, आनंद सिन्हा, कुंदन कुमार, मोहित ,अजय मुन्ना, कुमार कर्मवीर, कंचन, रिमझिम, डॉ स्वेता, रेणु, समीक्षा कौशिक, मीनू प्रसाद, डॉ रवि, रणधीर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

रवीन्द्र भारती

By pnc

Related Post