ग्लोबल समिट के दौरान इन्वेस्टमेंट के सबसे ज्यादा प्रस्ताव उत्तर बिहार के
कंपनियां खुलीं तो 3 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी
उत्तर बिहार में लगेंगे सबसे ज्यादा उद्योग
2 साल के भीतर सभी एमओयू को जमीन पर उतारने की तैयारी
उत्तर बिहार में सबसे ज्यादा जमीनें, इसलिए निवेश भी वहीं
पटना: बिहार में 8700 करोड़ रुपए निवेश की प्लानिंग है. अडाणी ग्रुप यहां तीन नए सेक्टर में निवेश करेगा. इससे 10 हजार लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरी मिलेगी.- प्रणव अडाणी, निदेशक अडाणी ग्रुपमोंटे कार्लो की यूनिट बिहार में लगाउंगा. यहां 300 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करने की सोच रहा हूं. बिहार में कम से कम 4-5 हजार लोगों को नौकरी देंगे. पटना में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान इंडस्ट्री की दुनिया के दो दिग्गज की इन घोषणाओं के बाद बिहार में नौकरी की संभावनाओं की एक नई राह खुलती हुई दिख रही है.पटना में दो दिनों तक सजे उद्योग के इस मंच से 278 कंपनियों के साथ 50 हजार 530 करोड़ रुपए के एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडर स्टैंडिंग) के आदान-प्रदान हुए हैं. इंडस्ट्री के एक्सपर्ट की मानें तो अगर ये एमओयू धरातल पर उतरते हैं तो राज्य के ढाई से तीन लाख युवाओं को डायरेक्ट और या इनडायरेक्ट नौकरी मिलेंगी.
इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव संदीप पॉन्ड्रिक की मानें तो बिहार उद्योग और निवेश को लाने के क्रम में MOU पहली सीढ़ी है, जिसे सफलतापूर्वक हासिल किया गया है. इसके बाद इन्हें धरातल पर उतारने की की चुनौती है. उन्होंने बताया कि अगले 3 साल में सभी MOU को इंडस्ट्री में तब्दील करने की तैयारी है. इसके लिए सबसे जरूरी काम लैंड क्लीयरैंस का है. इसकी तैयारी अभी से शरू हो गई कर दी गई है.ग्लोबल समिट के दौरान इन्वेस्टमेंट के सबसे ज्यादा प्रस्ताव उत्तर बिहार के लिए आए हैं. कंपनियां मुजफ्फरपुर, दरभंगा, चंपारण जैसे जिलों में इन्वेस्ट करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं.
कुछ कंपनियां तो ऐसी भी हैं, जिनका प्लांट पहले ही मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे जिलों में चल रहा है. वे अपना अलग प्लांट भी उन्हीं जिलों में लगाना चाहते हैं.इस सवाल पर उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर बिहार में ज्यादा जमीनें हैं. वहां पर्याप्त मात्रा में पानी और रॉ-मैटिरियल भी है. इसलिए ज्यादा इंडस्ट्री वहां दिलचस्पी दिखा रही है.दक्षिण बिहार में भी इंडस्ट्री का विस्तार किया जा रहा है. फिलहाल गया के डोभी में 16 सौ एकड़ का इंडस्ट्रियल एरिया डेवलेप किया जा रहा है. 24 एकड़ का टैक्स्टाइल एरिया डेवलप किया जा रहा है. नवादा में भी सीमेंट प्लांट शुरू किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने अडानी ग्रुप के निदेशक प्रणव अडानी, नाहर ग्रुप इंडस्ट्री के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कमल ओसवाल, ए०एम०डी० के चीफ इंफॉर्मेशन ऑफिसर हंसमुख रंजन, पटेल एग्री इंडस्ट्री के निदेशक डॉ० दिलीप कुमार, टाइगर कंपनी के चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसरमहेश कुमार, हाईस्प्रिट कॉमर्शियल वेंचर के प्रबंध निदेशक तुषार जैन, माइक्रोमैक्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राजेश अग्रवाल, वी टू रिटेल के राम अग्रवाल को प्रतीक चिह्न एवं शॉल देकर सम्मानित किया.
pncdesk