बिचौलियों से बचें सरकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थी – चंद्रिमा अत्रि

By pnc Dec 1, 2023 #chandrima atri




दिक्कत होने पर संबंधित अधिकारी से सीधे संपर्क करें

संजय मिश्र,दरभंगा

लोगों की बार बार की शिकायत देख दरभंगा सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्रि ने डेलिवरी सिस्टम को चुस्त दुरुस्त करने का निश्चय किया है. इसके लिए उन्होंने खास मिकेनिज्म को तैयार किया है. सरकार के तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं का फायदा सीधे पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने खातिर लूप होल्स और लीकेज को पाटने पर काम चल रहा है. इसके लिए बीडीओ, संबंधित अधिकारी के अलावा अलग से अधिकृत कर्मी से ही संपर्क करने को प्रेरित किया जा रहा है.शुक्रवार दिसंबर 1, 2023 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दरभंगा सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्रि ने पात्र लाभार्थियों को सचेत किया है कि अपना काम करवाने के लिए किसी दलाल या बिचौलिए के चक्कर में न फसें. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि राज्य सरकार की चलाई जा रही पेंशन स्कीम, दिए जा रहे राशन कार्ड के लाभ, सामाजिक सुरक्षा के कल्याण की योजनाएं या फिर आरटीपीएस के जरिए प्राप्त होने वाली तमाम सुविधाओं के लिए विधिवत रास्ता ही अपनाएं.

उन्होंने स्पष्ट किया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र में भ्रमण, जन संवाद या फिर अन्य सरकारी कार्यक्रमों के दौरान उन्हें पीड़ितों की ओर से तरह तरह की शिकायतें मिली. अहसास हुआ कि सिस्टम की लापरवाही, जानकारी के अभाव और दलालों के चंगुल में फंसने से उनकी परेशानी बढ़ती है.प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लोगों को सलाह दी गई है कि दिक्कत होने पर संबंधित अधिकारी, बीडीओ या फिर एसडीओ की ओर से प्रतिनियुक्त कर्मी से मिलें.

By pnc

Related Post