पटना।। बिहार राज्य भंडार निगम ने 22.44 करोड़ का लाभांश अर्जित किया है. शुक्रवार को बिहार राज्य भंडार निगम की 62वीं वार्षिक आम सभा आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग सह-अध्यक्ष बिहार राज्य भंडार निगम ने किया. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बिहार राज्य भंडार निगम को वित्तीय वर्ष 2018-19 में 22.44 करोड़ का लाभ अर्जित हुआ है. आयकर, विकास निधि एवं अन्य मदों में कटौती के पश्चात् शुद्ध लाभ का 20% लाभांश देने का निर्णय किया गया है. राज्य सरकार निगम का मुख्य अंशधारी है अतः 50% लाभांश अर्थात् रू. 1,03,81,238.00 देने का अनुमोदन आम सभा में किया गया.
आज भंडार निगम के अध्यक्ष-सह- अपर मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग, दीपक कुमार सिंह ने वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी को रू 1,03,81.238.00 का चेक सौंपा.
इस अवसर पर वित्त विभाग के प्रधान सचिव, अरविंद कुमार चौधरी, वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, बिहार राज्य भंडार निगम के प्रबंध निदेशक, डॉ गगन भी उपस्थित थे.
pncb