फिल्म के सारे कलाकार और टेक्नीशियन बिहार से
बिहार के अलावे न्यूयॉर्क में भी हुई है शूटिंग
अमित मिश्र की पहली शॉर्ट फिल्म “Under The Rock”
इंग्लैंड के ‘फिश आई फिल्म फेस्टिवल’ में हुई थी चयनित
15 मिनट की भोजपुरी भाषा में बनी शार्ट फिल्म ‘ललका गुलाब’
फिल्म की शूटिंग गाँव नगरपुरा, डुमरांव में भी हुई
भोजपुरी फिल्मों से इतर एक शार्ट फिल्म पटना पर आधारित ‘ललका गुलाब’ भोजपुरी भाषा में ही बन रही है जिसे निर्देशित कर रहे हैं युवा फिल्म निर्देशक अमित मिश्र और इस फिल्म के कहानीकार है अश्विनी रूद्र. फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और जल्द ही लोगों के बीच होगी. इस शार्ट फिल्म को लेकर निर्देशक अमित मिश्र से बात की पुनीत तिवारी ने.
वेर्सोवा का दूसरा नाम ‘बेसावे’ है जिसका मराठी मतलब ही होता है ‘ठहरने का स्थान’.यह मुंबई का पश्चिमी उत्तरी इलाका है जो बाहर से आये हुए लोगों के लिए किसी बसेरा से कम नहीं.पिछले 4 साल से वेर्सोवा में ही रह कर काम कर रहा हूँ .युवा फिल्म निर्देशक अमित मिश्र अपनी फिल्म ‘ललका गुलाब’ के बारे में कहते हैं की यह फिल्म लगभग 15 मिनट की भोजपुरी भाषा में बनी शॉर्ट फिल्म है. अश्विनी रूद्र ने ‘ललका गुलाब’ की कहानी पटना शहर को देखकर लिखी है.
इस शॉर्ट फिल्म की कहानी में 10 साल का ‘वत्सल’ का अपने दादा के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है और उनकी आपस में बहुत बनती है. फिर अचानक उसके परिवार में एक ऐसी घटना घटती है जिसे वत्सल समझ नहीं पाता और आज तक उस सवाल का जवाब ढूंढ रहा है कि शायद कोई बता दे कि क्यों ?
ललका गुलाब का एक दृश्य
फिल्म के कहानीकार अश्विनी रूद्र ने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से पटकथा लेखन में पूरी की है और वहीं ‘न्यूयॉर्क’ में ही रहते हैं.अमित कहते है कि फिल्म की कहानी पटना को ध्यान में रख कर लिखी गई है. निर्देशक ‘अमित मिश्र’ ने कहानी की पटकथा भी तैयार की है और पटकथा तैयार करते हुए कहानी से इतना जुड़ाव महसूस किया कि फिल्म की शूटिंग के लिए अपने पैतृक गाँव नगरपुरा, डुमरांव (बक्सर, बिहार) खींचे चले आये.फिल्म के शूटिंग के लिए सिर्फ कैमरे का इंतज़ाम दिल्ली से किया और शेष अन्य का प्रबंध पटना से किया गया है यहाँ तक कि फिल्म के लगभग सारे कलाकार और टेक्नीशियन बिहार से ही हैं.लगभग 90% फिल्म गाँव में ही शूट की और बाकी का शूट फिल्म के कहानीकार ‘अश्विनी रुद्र’ की मदद से न्यूयॉर्क में सम्पन्न हुआ है. बातचीत के क्रम में अमित मिश्र ने कहा की उन्होंने फिल्म का निर्देशन वास्तविक धरातल पर रखते हुए किया है,जिससे लोग भोजपुरी माटी की ख़ुशबू महसूस कर सकते हैं.फिल्म निर्देशक अमित मिश्र एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और रक्षा मंत्रालय की इकाई में जुनियर इंजिनियर के तौर पर कुछ महीने काम किया है लेकिन फिल्म के प्रति इतना गहरा रुझान था कि नौकरी छोड़कर सपनों की महानगरी मुम्बई आ धमके.
अमित मिश्र याद करते हुए कहते हैं कि घर, परिवार, दोस्त-रिश्तेदार सबसे बिना बताए आया था इसलिए यहां ना रहने का कोई ठिकाना था और न ही काम का लेकिन मित्र निधि की वजह से रहने का ठिकाना मिला और उस दिन के बाद से लगातार चलते हुए यहां तक आया हूं.
अमित मिश्र की पहली शॉर्ट फिल्म “Under The Rock” थी जिसका चयन इंग्लैंड के ‘फिश आई फिल्म फेस्टिवल’ में हुआ था. बतौर निर्देशक फिल्म ‘ललका गुलाब’ को ग्राउंड-डेड रखते हुए कुछ अच्छा करने की कोशिश की जा रही है.फिलहाल फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है और जल्द ही आप सब इसे देख सकेंगे.
अमित कहते हैं कि भोजपुरी के प्रति जो सम्मान और स्नेह लोगों के दिलों में है उसे महसुस किया जा सकता है.जो मिठास है भाषा की उसके क्या कहने.इस लिए वर्तमान दौर को देख कर मैंने फैसला किया कि अपनी धरती और यहाँ की हर खुश्बू को दुनिया के कोने-कोने में बैठे दर्शकों तक पहुंचा सकूं जिसे लोग गर्व के साथ कह सके कि वाकई भोजपुर और भोजपुरी भाषा में जो बात है वो कहीं नही.