बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और केन्द्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने मंगलवार को दानापुर के बलदेवा हाई स्कूल में बाढ़ राहत शिविर का जायजा लिया. राहत शिविरों की स्थिति पर मांझी ने चिंता जताते हुए कहा कि न तो समय पर लोगों को उचित मात्रा में भोजन उपलब्ध हो रहा है और न ही बच्चों को दूध उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ हवाई सर्वेक्षण से कुछ नहीं होने वाला. सीएम शिविरों में जाएं तभी सही स्थिति का पता चल पाएगा. वही केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि सरकारी मदद पूरी तरह फेल है. लोग पांच सौ से लेकर हजार रूपये तक नाव का भाड़ा देकर अपने सामान को ढोने पर विवश हैं. उन्होंने शिविर में बन रहे भोजन को चखा और सरकारी अफसरों को खाने की क्वालिटी पर ध्यान देने का निर्देश दिया.
रिपोर्ट- चन्द्रशेखर भगत