गरीब महिलाओं को मिला सिलाई मशीन
नवीन विद्यालय में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
समाज के विभिन्न तबके के लोग हुए सम्मानित
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई चिकित्सकों ने गायन से बांधा शमां
आरा:
चित्रांश परिवार के की ओर से शीतल टोला स्थित नवीन विद्यालय प्रांगण में चित्रगुप्त पूजा समारोह आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगों द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी वह कलम दवात की पूजा अर्चना के साथ शुरुआत की गई. पूजा में मुख्य रूप से यजमान के रूप में तारकेश्वर शरण सत्येंद्र स्नेही कुमार निर्मल सूरज कुमार जमुना प्रसाद, संतोष सहाय शंकर ,रविंद्र भारती, उज्जवल नारायण शामिल हुए.पंडित वीरेंद्र पाठक के सानिध्य में पूजा अर्चना किया गया.
संध्या समय आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर जीपी श्रीवास्तव, डॉक्टर आरके सिंह,इंदु देवी डिप्टी मेयर पूनम देवी पूर्व एमएलसी लाल दास राय उपस्थित थे. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों को कर रहे हैं लोगों को चित्रांश परिवार द्वारा सम्मानित किया गया. जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक कुमार को डॉक्टर पुष्प लता के सौजन्य से गोल्ड मेडल प्रदान किया गया, वहीं डॉक्टर रवि शंकर श्रीवास्तव डॉक्टर के के सिंह, डॉक्टर अखिल जैन, डॉक्टर अमित जायसवाल को चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया न्याय के क्षेत्र में हीरा जी और तारकेश्वर प्रसाद सिंह को सम्मानित किया गया.
सामाजिक क्षेत्र में योगदान हेतु इंदु देवी पूनम देवी दीपक कुमार अकेला उत्कर्ष बैंक सुनील सिंह, गोपाल रणधीर कुमार, वही कला के क्षेत्र में रेनू बंसल और खुशबू स्पृहा को सम्मानित किया गया. लोकतंत्र पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु प्रशांत कुमार दैनिक हिंदुस्तान, कंचन किशोर दैनिक जागरण, रविंद्र भारती पत्रकार और कलाकार और भीम सिंह भावेश को सम्मानित किया गया.
वही समाज के अत्यंत जरूरतमंद महिलाओं को स्वरोजगार हेतु हर वर्ष की की तरह इस वर्ष भी सिलाई मशीन देकर समाज ने पूण्य का काम किया जिससे यह महिलाएं इस सिलाई मशीन के सहयोग से जीविका उपार्जन कर अपने परिवार का भरण पोषण करने में सक्षम होगी.
कार्यक्रम को सफल करने में डॉक्टर के एन सिन्हा डॉक्टर आर आर कुमार, डॉ बालाजी ,सत्येंद्र स्नेही ,डॉ कुमार निर्मल डॉ रमेश कुमार, रविंद्र भारती सूरज सचिव सूरज कुमार वह अन्य समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल थे.
PNCDESK