2028 ओलंपिक से पहले बनकर होगा तैयार
बढ़ेगी मोइनुल हक़ स्टेडियम की लंबाई-चौड़ाई
ऊर्जा स्टेडियम के पीछे बनेगा इनडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स
हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबाल, लॉन टेनिस, एथलेटिक्स आदि टूर्नामेंट के आयोजन व प्रैक्टिस की व्यवस्था भी
कैंपस में ही फाइव स्टार होटल भी बनेगा
पटना: खेल की सूरत जल्द ही बिहार में बदलने वाली है. जल्द ही स्पोर्ट्स सिटी की सौगात मिलने वाली है. बदहाली के दौर से गुजर रहे मोइन-उल-हक स्टेडियम का जल्द ही कायाकल्प होने जा रहा है. इस स्टेडियम में स्पोर्ट्स सिटी का निर्माण होगा. ये दो साल का प्रोजेक्ट है. इस बात की जानकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने दी. उन्होंने ने बताया कि स्पोर्ट्स सिटी के प्रोजेक्ट पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का विशेष फोकस है.
प्रस्तावित स्थल डिजाइन
मोइन-उल-हक स्टेडियम को इंटरनेशनल स्टेडियम के रूप में डेवलप किया जाएगा. कैंपस में ही फाइव स्टार होटल भी बनेगा. इतना ही नहीं यहां बनने वाले होटल के कमरों की सभी खिड़कियां ऐसी होगी कि ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट मैचों को कमरे में बैठकर ही देख सकेंगे. इस स्पोटर्स सिटी में क्रिकेट स्टेडियम, विभिन्न खेलों के स्पोर्ट्स अकैडमी, इंटरनेशनल लेबल का जिम, स्पोर्ट्स लाउंज, स्पोर्ट्स लाइब्रेरी, साइकिल ट्रैक, हॉर्स राइडिंग ग्राउंड के साथ मल्टीप्लेक्स आदि की सुविधा भी होगी. इस स्टेडियम में स्पोर्ट्स सिटी को 2028 ओलंपिक से पहले तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है.
बिहार में क्रिकेट के लिए बने इस इकलौते स्टेडियम की मेन बिल्डिंग, दर्शक दीर्घा, साइड स्क्रीन, पवेलियन, खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम समेत सबकुछ बेकार हो चुका है. नए प्लान के अनुसार स्टेडियम की लंबाई-चौड़ाई बढ़ेगी. हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबाल, लॉन टेनिस, एथलेटिक्स आदि टूर्नामेंट के आयोजन व प्रैक्टिस की व्यवस्था भी हाेगी. रविंद्रन शंकरण ने बताया कि इस स्टेडियम में फिलहाल मेट्रो का काम चल रहा है. बिहार को रणजी व बीसीसीआई के घरेलू मैच के साथ-साथ स्कूली नेशनल क्रिकेट की मेजबानी मिली है. इन मैचों के बाद ही स्टेडियम के डिमोलिश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
इसके अलावा बिहार का पहला एस्ट्रो टर्फ मैदान फिजिकल कॉलेज के मैदान में तैयार किया जा रहा है. इसको लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से 12 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है. वहीं, ऊर्जा स्टेडियम के पीछे पड़े खाली मैदान में इनडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स 42 करोड़ में तैयार किया जाएगा.इसके लिए कैबिनेट से स्वीकृति भी मिल गई है. रवींद्रन शंकरण ने ये भी बताया कि पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास स्थित रेनबो मैदान में 230 करोड़ रुपए का एक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है जिसमें स्विमिंग पूल, साइकिलिंग पैड आदि सारे गेम्स को शामिल किया जाएगा.
pncdesk