मोदी ने 10वीं बार जवानों के बीच दीपावली मनाई
श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 10वें साल जवानों के साथ दीपावली मनाई. मोदी ने एक्स पर लिखा- बहादुर जवानों के साथ दीपावली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेपचा आया हूं. यहां उन्होंने कहा कि जहां भारतीय सेना तैनात है, वो स्थान किसी मंदिर से कम नहीं है.हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में स्थित लेपचा चेकपोस्ट चीनी सरहद से करीब 2 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस पोस्ट में फ्रंटलाइन पर इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस और आर्मी के जवान तैनात हैं.इस चेक पोस्ट से नीचे की तरफ चीनी गांव है. यहां चीनी फौज तैनात हैं. हिमाचल प्रदेश, चीन से 260 किमी लंबा बॉर्डर शेयर करता है. इसमें से 140 किमी का हिस्सा किन्नौर और 80 किमी लाहौल-स्पीति जिले में है. यहां चीनी सीमा पर भारत की 20 पोस्ट हैं.
प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दीपावली की बधाई देते लिखा- देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी अपनी पहली दीपावली मनाने सियाचिन गए थे.मैं हर साल जवानों के साथ ही दीपावली मनाता हूं. जब आप लोगों (जवानों) के साथ दीपावली मना रहा हूं तो देशवासियों को दी गई बधाई भी स्पेशल हो जाती है. पिछले 30-35 सालों से जब मैं आप लोगों के साथ नहीं था, तब मैंने कोई दीपावली नहीं मनाई. जब मैं पीएम या सीएम नहीं था, तब भी बॉर्डर पर आप (जवानों) के बीच जाकर दीपावली उत्सव में शामिल होता था.