महिलाओं पर विवादित बयान पर नीतीश ने हाथ जोड़कर माफी मांगी




बोले- ठेस पहुंचाने के लिए नहीं कहा; पॉपुलेशन कंट्रोल के लिए शिक्षा जरूरी

पटना:विधानसभा में मंगलवार को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने माफी मांगी हैं. उन्होंने कहा कि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. मेरे मकसद सिर्फ शिक्षा के बाद जनसंख्या वृद्धि में आ रहे परिवर्तन को बताना था. बिहार विधानसभा में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर बयान दिया था. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें भी कहीं, जिसे हम यहां लिख नहीं सकते. इन्हीं बातों पर भाजपा और कांग्रेस की महिला विधायकों ने नाराजगी जताई, तो डिप्टी सीएम ने कहा- मुख्यमंत्री की बातों को सेक्स एजुकेशन के तौर पर लेना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अपने तर्क देते हुए कई आंकड़े बताए. उन्होंने कहा कि राज्य में 6 वर्ष से छोटे बच्चों की संख्या 2011 में 18.46% था, जो घटकर 13.6% रह गया है. बिहार में पिछले साल प्रजनन दर 2.9% पर पहुंच गया है, जो पहले 4.3% हुआ करता था. जनसंख्या नियंत्रण में बड़ी भूमिका बालिका शिक्षा की है. यही कारण है कि राज्य में बालिकाओं की शिक्षा पर हमने जोर दिया गया.

PNCDESK

By pnc

Related Post