बच्चों की प्रस्तुति देख हैरान हुए अभिभावक
माता-पिता, शिक्षकों, दोस्तों, कृषकों, सैनिकों, पुलिस विभाग, चिकित्सकों, वैज्ञानिकों के योगदान को दिखाया
कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का दिया परिचय
पटना,संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी खंड ‘वास्तविक जीवन के नायक’ विषय पर मॉण्टेसरी कॉन्सर्ट का आयोजन किया, जिसमें दैनिक जीवन के हमारे सामुदायिक सहायकों के महत्व को उनकी असाधारण दयालुता, बहादुरी और निस्वार्थ सेवा के द्वारा दर्शाया गया.
नन्हे जादूगरों ने रंग-बिरंगे कार्यक्रम में माता-पिता, शिक्षकों, दोस्तों, कृषकों, सैनिकों, पुलिस विभाग, चिकित्सकों, वैज्ञानिकों तथा वास्तविक जीवन के अन्य सहायकों के योगदान को दर्शाया, जो किसी पहचान या प्रशंसा की कामना किए बिना अपनी निस्वार्थ सेवा देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. अतः प्रत्येक व्यक्ति, जो समाज को बेहतर बनाने में अपना योगदान देता है, उसके प्रयास के लिए उसे सम्मानित किया जाना चाहिए और सराहा जाना चाहिए.
कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि यशपाल मीणा, आईएएस (जिलाधिकारी, वैशाली) एवं अन्य गणमान्य अतिथियों, संस्थान अध्यक्ष फादर नॉर्बर्ट मेनेजेस, प्राचार्य फादर क्रिस्टु सवरिराजन, प्राइमरी स्कूल की उप-प्राचार्या सिस्टर मैगदली बेक, हाई स्कूल की उप-प्राचार्या डॉ. मारी डिक्रूज़, अकादमिक समन्वयक विनीता गिलबर्ट, अभिभावकों तथा विद्यार्थियों के स्वागत के साथ हुआ. गणमान्य अतिथियों को स्कूल बैंड के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. तदुपरान्त विद्यालय गान हुआ. मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत तथा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
उप-प्राचार्या सिस्टर मैगदली बेक ने सभी गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों, पुलिस विभाग, ध्वनि एवं प्रकाश की व्यवस्था करने वाले सहायकों, मीडिया एवं विशेष रूप से शिक्षकों को धन्यवाद दिया, जिनके कठिन प्रयास के परिणामस्वरूप इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन संभव हो सका. उन्होंने विद्यार्थियों, सहायक कर्मचारियों तथा कार्यक्रम से जुड़े उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिनके सहयोग ने इस आयोजन को सफल बनाया. अंत में ग्रैंड फिनाले और राष्ट्रगान के साथ इस रंगारंग कार्यक्रम का समापन हुआ.
रवीन्द्र भारती