भाजपा का हिसाब जनता करेगी : डी राजा
पटना में सीपीआई की रैली में बोले नीतीश -विधानसभा चुनाव पर ही है सारा ध्यान
हम लोग बिहार में 95% को एकजुट किए
सीपीआई ने पांच साल बाद पटना में किसी बड़ी रैली का आयोजन किया
पटना में सीपीआई की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन की चिंता नहीं है. वो 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं. उनकी वजह से इंडिया गठबंधन का कामकाज प्रभावित हुआ है. अब हम लोग आगे की बातें चुनाव के बाद ही बैठकर तय करेंगे.
गुरुवार को मिलर स्कूल में हो रही इस रैली में मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सीपीआई के साथ हमारा पुराना रिश्ता है. कम्युनिस्ट पार्टी दो हिस्सा में बंट गई है. इसको एक होने के लिए सोचना चाहिए.नीतीश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो सरकार देश में है उसको देश की आजादी से कोई मतलब नहीं है. भाजपा हिंदू-मुस्लिम में झंझट करना चाहती है. 2007 से हम कंट्रोल कर रहे हैं. हम लोग बिहार में 95% को एकजुट किए हैं. बिहार में जितना काम किया जा रहा है वह कहां छप रहा. उन्होंने कहा कि हम लोग इतना बहाली किए हैं फिर भी थोड़ा-बहुत छपता है.
यह रैली पटना के गांधी मैदान में होने वाली थी, लेकिन नीतीश कुमार के नियुक्ति पत्र बांटने वाले कार्यक्रम के चलते जगह बदलकर मिलर स्कूल किया गया. बता दें सीपीआई पांच साल बाद पटना में किसी बड़ी रैली का आयोजन कर रही है. इससे पहले पार्टी ने 25 अक्टूबर 2018 को गांधी मैदान में रैली की थी. तब कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मंच पर थे. विपक्षी एकता की नींव उसमें रखी गई थी. हालांकि, सीएम नीतीश उस दौरान एनडीए का हिस्सा थें.
भाजपा का हिसाब जनता करेगी : डी राजा
सीपीआई की भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली आज मिलर हाईस्कूल मैदान हुई.सुबह से ही कार्यकर्ताओं का हुजूम मिलर स्कूल मैदान की ओर जा रहा था.रैली में सीपीआई के बड़े नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. डी राजा ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला किया. राजधानी पटना के मिलर स्कूल मैदान में गुरुवार 2 नवंबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की रैली हुई. रैली का नाम ‘भाजपा हटाओ देश बचाओ’ रखा गया है, रैली में सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा भी पहुंचे. डी राजा ने अपने भाषण में केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल हो गये और अभी भी भारत में लोगों को भरपेट भोजन नहीं मिल रहा है. हंगर इंडेक्स जो जारी किया गया है उसमें भारत का क्या हाल है.
अगर विकास हुआ है तो पूंजीपतियों का विकास हुआ है। दो-तीन ऐसे बड़े पूंजीपति हैं जिसका लगातार विकास हो रहा है. आमजन दिनों दिन और गरीब होते चले जा रहे हैं। देश की आर्थिक स्थिति खराब होती चली जा रही है और मोदी सरकार कह रही है कि हम गरीबों के लिए, किसानों के लिए और आम जन के लिए बहुत कुछ कर रहे है. डी राजा ने कहा कि देश की जनता सब कुछ देख रही है.हम लोगों ने जो भाजपा हटाओ देश बचाओ का आह्वान किया है निश्चित तौर पर इसका असर पूरा देश में दिखेगा। पूरे देश के लोग अब भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ होने लगे हैं.
PNCDESK