पटना: मिस्सा में कुर्जी स्थित प्रेरितों की रानी गिरजा घर में कुर्जी पैरीस के 29 लड़कियों और 27 लड़कों ने परम प्रसाद में उपस्थित प्रभु येसु को पहली बार ग्रहण किया. इस समारोह के मुख्य पूजारी कुर्जी पल्ली पुरोहित फादर सेल्विन ज़ेवियर ये॰स॰थे. उनके साथ स्थानीय संत माईकल स्कूल के रेक्टर फादर नोर्बअर् मेनमज़िस ये॰स॰, प्रिंसिपल फादर ख्रीस्तु स्वरिराजन ये॰स॰, और एडमिनिस्ट्रेटर फादर मैथ्यु ये॰स॰ तथा फादर विन्सेन्ट उपस्थित थे.
मिस्सा के पहले सफेद पोषाक पहने हुए प्रथम परम प्रसाद ग्रहण करने वाले सभी बच्चे-बच्चियाँ अपने माता-पिता के साथ पलली के प्रांगण में एकत्र हुए उन्होंने पुरोहितों के साथ जुलूस में गिरिजा घर में प्रवेश किया. प्रथम परम प्रसाद के उम्मीदवारों ने मिस्सा पूजा में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए पवित्र बाइबिल से पाठ पढ़ा. विभिन्न आवश्यकताओं के लिए निवेदन किया और आरती की. इन उम्मीदवारों की तैयारी बीते करीब डेढ़ महीनों से की जा रही थी. फादर सेल्विन ने इनकी तैयारी में मदद करने वाले सभी सिस्टरों, विश्वसियों और अपने सह-पुरोहितों का धन्यवाद किया. इसके अलावा पल्ली परिषद के सदस्यों ,गिरिजादार, गायक मंडली,वेदी सेवक दल और पलली के सहकर्मियों को भी धन्यवाद दिया। सभी उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. इस पूजन विधी के समय गिरिजाघर स्थानीय लोगों से भरा था.
PNCDESK