अनूज भरत से मिलकर गदगद हुए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम
नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में भरत मिलाप का हुआ आयोजन
चाक-चौबंद दिखा पुलिस-प्रशासन, गश्त लगाते रहें पुलिस अफसर
आरा, 29 अक्टूबर. पुरुषों में उत्तम कहलाने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भाई के लिए मानक स्थापित करने वाले भ्राता भरत से भरत-मिलाप के दिन मिले. नगर रामलीला समिति की तत्वावधान में रामलीला एवं रावण पुतला दहन के पश्चात् प्राचीन परंपरा भरत मिलाप झांकी शनिवार को रामलीला मैदान से निकाली गयीं. भरत मिलाप झांकी में विराजमान श्रीराम दरबार की आरती व स्वागत हेतु जगह-जगह महिलाएं, पुरूष व बच्चे उपस्थित थे. लोग पुष्प वर्षा कर रहे थें. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम, भाई लक्ष्मण का भरत एवं शत्रुघ्न के साथ मिलाप होतें ही राम भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गयीं. लोग झुमने लगें और इसी के साथ भरत मिलाप झांकी में रथ पर सवार माता सीता, प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण,भरत, शत्रुघ्न व वीर हनुमान विराजमान थे. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर रामलीला समिति द्वारा रात्रि में रामलीला मैदान रमना से भव्य झांकी शोभायात्रा निकाली गई.
शोभायात्रा में नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह, सचिव शंभूनाथ प्रसाद, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, शंभू प्रसाद केसरी, संयुक्त सचिव पंकज प्रभाकर संयुक्त, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, सह कोषाध्यक्ष विष्णु शंकर, संरक्षक डॉ. कुमार द्विजेंद्र, अभिभावक मंडल के मेजर राणा प्रताप सिंह अवधेश पांडेय, रामकुमार सिंह, डी. राजन (अधिवक्ता), ओपी कश्यप (भरत मिलाप प्रभारी), कृष्ण कुमार (पत्रकार), राकेश कुमार राजू, मुन्ना सिंह, मनोज कुमार सिंह (प्रचार प्रसार प्रभारी), मिथिलेश रंजन, राकेश कुमार धन्नु, राकेश कुमार सिंह, ऋषिकेश ओझा, धर्मेंद्र कुमार अमितेश कुमार, सनातनी सेना के सदस्य समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल रहें.
शोभायात्रा शहर के जैन स्कूल, टाऊन थाना, चित्रटोली रोड़, धर्मन चौक, महादेवा, बड़ी मठिया, सदर अस्पताल रोड, शिवगंज चौक, जेल रोड़, गोपाली चौक, शीशमहल चौक, आरण्य देवी मोड़, चौक आर्य पथ होतें हुए रामगढ़िया पहूंची. जहां भगवान की आरती और पूजन के साथ भरत मिलाप का कार्यक्रम संपन्न होगा. वहीं शहर के विभिन्न संस्थाओं के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार का आकर्षक झांकी निकाली गई थीं, जो बहुत ही मनोहर था. झांकी को देखने शहर के अलावे ग्रामीणों क्षेत्रों के लोग भी उपस्थित थें.
चाक-चौबंद दिखा पुलिस-प्रशासन, गश्त लगाते रहें पुलिस अफसर
भारत मिलाप शोभा यात्रा के दौरान शहर में पुलिस प्रशासन चौकस दिखा जगह-जगह डंडा अधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इस दौरान एएसपी सह सदर एसडीपीओ चन्द्र प्रकाश, नगर थाना इंचार्ज संजीव कुमार, नवादा थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत समेत अन्य पुलिस अफसर मुस्तैद रहें.
रामराज्य गद्दी के अवसर पर झांकियो को किया जाएगा पुरस्कृत
नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह एवं सचिव शंभुनाथ प्रसाद ने कहा कि भरत मिलाप में शामिल आकर्षक झांकी को निर्णायक मंडल द्वारा चयनित किया जाएगा. चयनित झांकी को अगामी 30 अक्टूबर को राम राज्यगद्दी के अवसर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावे सभी झांकी को भी सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट