दुनिया भर से जुटेगी बिहारी प्रतिभायें

GTRI का 5वां और टेक इनोवेशन का दूसरा समिट 28 अक्तूबर को पटना में




बिहारियों को उनकी मिट्टी से जोड़ने के साथ संवाद स्थापित करने वाला प्लेटफार्म GTRI

पटना,25 अक्टूबर. जीटीआरआई का 5वाँ और टेक इनोवेशन का दूसरा समिट 28 अक्तूबर को होटल लेमन ट्री पटना में होने जा रहा है. जीटीआरआई बिहार मूल के सफल उद्योगपतियों, प्रशासक और सफल स्टार्टअप कंपनियों का संवाद करने वाला प्लेटफार्म है. इस समिट के अब तक के हुए 4 आयोजनों में वक्ता के तौर पर 100 ओजस्वी अतिथि आ चुके हैं. इनमें से कई कंपनियों ने बिहार में इन्वेस्टमेंट के मौके ढूँढे और निवेश भी किया. कई बड़े व्यावसायिक और बौद्धिक समझौते भी हुये. जिसमें जीटीआरआई की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ख़ासकर जीटीआरआई के क्यूरेटर अदिति नंदन की भूमिका अति महत्वपूर्ण रही है.

जीटीआरआई एक संवाद सम्प्रेषण का प्लेटफार्म होने के अलावा बिहारियों को वापस बिहार और इसकी मिट्टी से जोड़ने का काम भी करता है. इस आयोजन में कई ऐसे लोग आये जो बरसों पहले बिहार से माइग्रेट हो चले गये और बाहर उनकी कंपनी बहुत सफल हुई लेकिन वर्षों से बिहार नहीं आये, लेकिन जब जीटीआरआई ने बुलाया तो वो सहर्ष आये और यहाँ के बदलाव और उपलब्ध व्यावसायिक मौके को देखा. कई अतिथि ऐसे आये जो बिहार में पैदा हुए, शुरुआती स्कूलिंग बिहार में हुई फिर,« कहीं बाहर गये और 15-20 साल बाद जीटीआरआई के निमंत्रण पर बिहार आये.

जीटीआरआई के क्यूरेटर अदिति नंदन के अनुसार अभिषेक गांगुली (मैनेजिंग डायरेक्टर प्यूमा), कुमार नितेश (सीईओ रिलायंस फूट प्रिंट), शशांक सिन्हा (सीईओ द्रूल्स), मिली एश्वर्या (पब्लिशर पेंगुइन), मार्या शकील (जर्नलिस्ट), नीरज झा (ग्रुप प्रेसिडेंट बजाज), अविनाश आनंद (सीईओ कार्टलेन), कुंदन शाही (फाउंडर सीईओ , लीगल पे), शशांक (फाउंडर सीईओ ,देहात), आशुतोष (फाउंडर सीईओ, टेक्स्टबुक), राजेश कुमार (फिल्म एक्टर, एन्त्रोप्रेनर) एवं अन्य जानी मानी हस्तियां रहीं, जो ग्रैंड ट्रंक रोड के इस अनोखे शुरुआत का हिस्सा बनी .

PNCB

Related Post